Logo
MP Bhopal BHEL Fire: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के भेल (BHEL) कॉमर्शियल एरिया में आज दोपहर भीषण आग लग गई।

MP Bhopal BHEL Fire: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के भेल (BHEL) कॉमर्शियल एरिया में आज दोपहर भीषण आग लग गई। यह आग भेल के नौ नंबर गेट के पास लगी, जिसने कुछ ही देर में बड़ा रूप ले लिया। गर्मी के चलते आग तेजी से फैलने लगी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

फायर बिग्रेड की गाड़िया मौके पर मौजूद
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की गईं। भेल परिसर में मौजूद कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाला गया ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही धुएँ का बड़ा गुबार आसमान में छा गया, जिससे आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। आग पर काबू पाने की कोशिशें अभी जारी हैं, लेकिन गर्म हवाओं के कारण यह चुनौतीपूर्ण हो रहा है।

प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और लोगों से अपील की गई है कि वे घटनास्थल के आसपास न जाएं।

CH Govt mp Ad
5379487