MP Board 10th-12th Exam 2024: कल से शुरू होगी एमपी बोर्ड परीक्षा, नियम में किए गए ये बदलाव

MP Board 10th-12th Exam 2024: एमपी बोर्ड की 10वीं वार्षिक मुख्य परीक्षा कल यानी सोमवार से शुरू होगी। यह परीक्षा 5 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगी। 12वीं की परीक्षा मंगलवार 6 मार्च से होना निर्धारित है।इस बार एमपी बोर्ड की परीक्षा के नियम में कुछ बदलाव भी किए गए हैं।

Updated On 2024-02-04 11:58:00 IST
Sainik School Entrance Exam

MP Board Exam 2024: एमपी बोर्ड की 10वीं वार्षिक मुख्य परीक्षा कल यानी सोमवार से शुरू होगी। यह परीक्षा 5 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगी। 12वीं की परीक्षा मंगलवार 6 मार्च से होना निर्धारित है। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 तक बजे तक है। साल 2024 में 10 वीं की परीक्षा में 9,92,101 छात्र एवं 7,48,238 छात्राएं शामिल होंगी। इसके लिए पूरे प्रदेश में 7,501 केन्द्र बनाए गए हैं। 

एमपी बोर्ड की परीक्षा में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। परीक्षा केन्द्र में केन्द्राध्यक्ष के मोबाइल इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है यानी कि परीक्षा केन्द्र के अंदर अब कोई भी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकता है। परीक्षा में होने वाले पेपर को परीक्षा कंट्रोल रूम में लोक शिक्षण संचनालय संचालनालय मौजूदगी में ही खोला जाएगा।

परीक्षा संबंधित जानकारी के लिए जारी किया गया नंबर
परीक्षा केन्द्र में पेपर को पहुंचने की पूरी प्रक्रिया को एप के माध्यम से मानीटरिंग किया जाएगा। बच्चों को तनाव रहित रहने के उपाय सहित किसी अन्य जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर भी उपलब्ध कराया गया है। परीक्षार्थी माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के 1800-2330175 नंबर पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक कॉल कर समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कैसी मिलेगी आंसर-शीट
इस साल बोर्ड परीक्षा में कुछ नई गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके मुताबिक 32 पेज की मुख्य विषय की कापी मिलेगी। संस्कृत और वोकेशनल के लिए 20 पेज की कॉपी दी जाएगी। नियम में बदलाव करते हुए इस बार एक्सट्रा कापी भी नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही प्रायोगिक परीक्षाओं में 10वीं के छात्रों को 8 और 12 वीं के छात्रों को 13 पन्नों की कॉपियां दी जाएंगी। गणित विषय की परीक्षा में 32 पन्नों की ग्राफ कापी दी जाएगी।     

Tags:    

Similar News