Logo
MP Pre-board exam : मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षा  24 जनवरी से शुरू होंगी। जबकि, 9 से 19 दिसंबर के बीच अर्धवार्षिक परीक्षाएं है। स्टूडेंट्स को प्री बोर्ड की तैयारी के लिए महज 28 दिन मिल रहे हैं।

MP Pre-board exam : मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। प्री बोर्ड एक्जाम (Pre-board exam) 16 जनवरी से 24 जनवरी तक होंगे। स्टूडेंट (Students) इस बात से चिंतित हैं कि उन्हें तैयारी के लिए समय कम मिल रहा है। 

एमपी में 10वीं और 12वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षा  (Pre-board exam) 24 जनवरी से शुरू होंगी। जबकि, 9 से 19 दिसंबर के बीच अर्धवार्षिक परीक्षाएं है। स्टूडेंट्स को प्री बोर्ड की तैयारी के लिए महज 28 दिन मिल रहे हैं। जिसे लेकर वह खासे चिंतित हैं। एसक्टपर्ट ने उन्हें कुछ टिप्स दिए हैं, जो मददागार साबित हो सकते हैं। Exam preparationTips

Pre-board Exam Time Table
Pre-board Exam की समय सारणी। 

सितंबर में होने चाहिए थे हाफ इयरली एक्जाम
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक, हाफ इयरली एक्जाम सितंबर में हो जानी चाहिए थी, होनी लेकिन नहीं हो पाए। अब 9 से 19 दिसंबर के बीच यह परीक्षाएं कराई जा रही हैं। इससे छात्रों पर मनोवैज्ञानिक दबाव पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: इंग्लिश में चाहिए 100% नंबर, तो अपनाएं ये फॉर्मूला; 12वीं के छात्र परीक्षा में इन बातों का रखें ख्याल

प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरी टिप्स 

  • प्री-बोर्ड परीक्षा स्टूडेंट्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। स्टूडेंट्स को इन्हें सीरियसी लेना चाहिए। ताकि, प्री बोर्ड परीक्षा में हुईं गलतियों को बोर्ड एक्जाम से पूर्व दुरुस्त किया जा सके। 
  • प्री-बोर्ड परीक्षाएं आपके ज्ञान और क्षमता को परखने का महत्वपूर्ण तरीका है। इनकी तैयारी करते समय सही रणनीति और टाइम मैनेजमेंट का विशेष ध्यान रखें। 
  • नोट्स और टीचर्स की मदद के बाद भी कोई टॉपिक समझ में न आए तो इंटरनेट पर सर्च करें। उससे जुड़े वीडियो देखकर भी डाउट्स दूर कर सकते हैं। AI और इन्फोग्राफ़िक्स की मदद भी ले सकते हैं।  
  • परीक्षा से पहले ग्रुप डिस्कशन भी अच्छा तरीका है। इससे अपनी ताकत और कमजोरियों का आकलन करने में मदद मिलती है। अलग-अलग राय और अवधारणाओं से टॉपिक में बेहतर विकसित होती है।  
  •  बोर्ड परीक्षा ऐसे चैप्टर पर ज्यादा फोकस करें, जहां से ज्यादा क्वस्चने पूछे जाते हैं। जैसे गणित में कैलकुलस और भौतिकी में रचनात्मकता के प्रश्न ज्यादा आते हैं।  
    यह भी पढ़ें: विज्ञान में 100% अंक लाने का क्या है फॉर्मूला; स्टूडेंट्स कैसे करें तैयारी, एग्जाम में किन बातों का रखें ध्यान?
  • गत वर्षों के प्रश्नपत्रों और मॉडल पेपर करें। ताकि, परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का पैटर्न पता चल सके। इससे प्रश्न पत्र हल करने और समय प्रबंधन में भी मदद मिलती है। परीक्षा के समय दबाव महसूस नहीं होता। 
  • परीक्षा की तैयारी में रिवीजन बहुत महत्वपूर्ण है। एक नियमित अंतराल में रिवीजन जरूर करते रहें। साथ ही फ्लैशकार्ड्स, चार्ट्स और संक्षिप्त नोट्स बनाएं। इससे टॉपिक ज्यादा समझ आता है।  
  •  परीक्षा से पहले दबाव महसूस न हो, इसिलए समय रहते तैयारी शुरू कर दें। प्रतिदिन के लिए शेड्यूल तैय करें और उसी अनुसार रोजाना कम से कम 6 घंटे पढ़ाई करें। पढ़ाई के दौरान अटेंसन जरूरी है। कोशिश करें आसपास कोई डिस्टर्व करने वाला न हो। 
  • प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान तनाव महसूस न करें। पर्याप्त नींद लें और हल्का व्यायाम करें। मानसिक शांति और एकाग्रता पर फोकस करें।  

 

jindal steel jindal logo
5379487