MP Board 5th 8th Result 2024: मध्यप्रदेश में 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं के परिणाम मंगलवार 23 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकेंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र के सभागार से मंगलवार को सुबह 11.30 बजे परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। जिसमें फेल होने वाले छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
एमपी बोर्ड प्रारंभिक स्तर पर बोर्ड पैटर्न परीक्षा का आयोजन करने वाला अग्रणी राज्य बन गया है। बता दें कि पिछले वर्ष साल 2023 में मध्य प्रदेश में 5वीं एवं 8वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 15 मई को घोषित किये गए थे। लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव के कारण जल्दी रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं।
फेल होने वालों के लिए मिलेगा मौका
बोर्ड परीक्षा में अगर कोई छात्र किसी विषय में फेल हो जाता है, तो वह दोबारा से संबंधित विषय की परीक्षा दे सकेगा। इसके लिए कम्पार्टमेंट एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। जिसके कारण फेल होने वाले बच्चों को एक साल के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
ऐसे कर सकेंगे चेक
- एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाएं।
- 'एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं परिणाम 2024' के लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन का ऑप्शन आने पर उसमें क्लिक कर अपनी आवश्यक जानकारी भरें।
- एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं परिणाम 2024 दिखाई देगा।
- आप इसे आसानी से डाउनलोड कर रख सकेंगे।