Fake Exam Paper: हर साल परीक्षा के समय साइबर अपराधी सक्रिय हो जाते हैं और छात्रों को ठगने के नए-नए तरीके अपनाते हैं। इस बार भी टेलीग्राम ग्रुप्स के जरिए नकली परीक्षा पेपर बेचकर छात्रों से पैसे ठगने के मामले सामने आए हैं। इसे देखते हुए साइबर क्राइम ब्रांच ने एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। छात्रों और उनके अभिभावकों को सतर्क रहने की जरूरत है ताकि वे इस धोखाधड़ी का शिकार न बनें।
कैसे होता है साइबर फ्रॉड?
साइबर अपराधी टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर फर्जी ग्रुप बनाकर दावा करते हैं कि वे परीक्षा के असली प्रश्न पत्र उपलब्ध करवा सकते हैं। वे छात्रों से जुड़ने के लिए पहले एक छोटी रकम मांगते हैं और फिर उनसे पूरी फीस वसूलने की कोशिश करते हैं।
- कुछ ग्रुप्स परीक्षा से पहले असली पेपर देने का झांसा देते हैं।
- कुछ ग्रुप्स छात्रों को 80% तक सही उत्तर मिलने का दावा करते हैं।
- फीस लेने के बाद छात्रों को या तो नकली प्रश्न पत्र दिए जाते हैं या फिर उन्हें ब्लॉक कर दिया जाता है।
साइबर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच ने इस संबंध में कई शिकायतें दर्ज की हैं। अधिकारियों ने टेलीग्राम के पांच ऐसे ग्रुप्स को चिन्हित किया है, जिन पर फर्जी पेपर बेचने का आरोप है। इन ग्रुप्स के नाम इस प्रकार हैं:
- Mp Board Paper Leak
- SUPPLEMENT PAPER LEAK
- MP BOARD PAPER LEAK2025
- MP BOARD PAPER LEAK 2024-25
- MP BOARD CLASS 12 PAPER 2025
इन सभी ग्रुप्स पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सलाह
- ऐसे किसी भी टेलीग्राम ग्रुप में शामिल न हों जो परीक्षा पेपर बेचने का दावा करता हो।
- अपनी मेहनत पर भरोसा करें और किसी भी शॉर्टकट के चक्कर में न पड़ें।
- अगर किसी ग्रुप में ऐसा फर्जीवाड़ा हो रहा है तो तुरंत साइबर क्राइम विभाग को सूचित करें।
- किसी अनजान व्यक्ति को ऑनलाइन पैसे भेजने से बचें।
- सोशल मीडिया पर किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी प्रामाणिकता जांचें।