MP Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश में मंगलवार (15 अप्रैल) को कैबिनेट बैठक हुई। मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) से समझौता किया गया है। इसके तहत 50 प्रतिशत गांवों में दुग्ध उत्पादन समितियों का गठन कर दुग्ध संग्रहण को बढ़ावा दिया जाएगा।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया, कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं लाडली बहना योजना की राशि नहीं आएगी, लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं। 10 अप्रैल की बजाय 16 अप्रैल को यह राशि लाडली बहनों के खाते में भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव इस दिन मंडला में सिंगल क्लिक के जरिए लाडली बहना की 23वीं किस्त जारी करेंगे।
मोहन कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय
- मोहन कैबिनेट ने मंगलवार को हुई बैठक में अन्नदाता मिशन को स्वीकृति दी गई है। इसमें किसानों की आय बढ़ाने के लिए उच्च स्तरीय समिति और जिला स्तर पर समितियां गठित की जाएंगी। ताकि, योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया जा सके।
- राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए पशुपालन, फसल बीमा और सिंचाई क्षमता में वृद्धि सहित अन्य ऐतिहासिक प्रयास किए जा रहे हैं।
- मोहन यादव सरकार किसानों को पशुपालन के अलावा उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में प्रोत्साहित करेगी। इससे कृषि क्षेत्र को नया आयाम मिलेगा।
-
सहकारिता एवं मत्स्य पालन को बढ़ावा देते हुए 26000 गांवों से दूध संकलन किया जाएगा। प्रतिदिन 50 लाख लीटर दूध संकलन किया जाएगा। स्टॉल फीडिंग और मिनरल मिक्चर के जरिए निराश्रित गौवंश की संख्या में कमी लाना।
-
मत्स्य पालन क्षेत्र में आय वृद्धि के लिए Cage Farming और Biofloc जैसी आधुनिक तकनीकों का प्रयोग, मछुआ/किसान क्रेडिट कार्ड योजना से शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने पर जोर।
-
फसल बीमा का कवरेज 50 प्रतिशत तक बढ़ाना, संकर तथा उन्नत बीजों का विस्तार कर अन्नदाता को ऊर्जादाता सौर ऊर्जा पम्प अनुदान पर उपलब्ध कराना। नए प्र-संस्करण क्षेत्रों की स्थापना, विपणन नेटवर्क का विस्तार और बाहरी मंडियों तक पहुंच बढ़ाना।
-
सतना मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध अस्पताल निर्माण के लिए 383 करोड़ 22 लाख की राशि स्वीकृति की गई।
-
गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल से संबद्ध अस्पताल में पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी, पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी और नियोनेटोलॉजी विभाग में 12 नवीन पद सृजन की स्वीकृति दी गई। इनमें 3 पद प्राध्यापक, 3 सह प्राध्यापक, 3 सहायक प्राध्यापक, 3 पद सीनियर रेसीडेंट के शामिल हैं।
लाड़ली बहना योजना नहीं होगी बंद
सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया कि लाड़ली बहना योजना बंद नहीं की जाएगी। हर महीने 10 से 15 तारीख के बीच लाडली बहना योजना की राशि अंतरित की जाएगी। इस बार मुख्यमंत्री मोहन यादव 16 अप्रैल को मंडला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाडली बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे।