भोपाल। मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम मोहन यादव लगातार दिल्ली का दौरा कर रहे हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन फिर दिल्ली पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीएम मोहन ने मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच काफी समय तक बातचीत हुई। पीएम मोदी ने सीएम मोहन से मध्य प्रदेश के विकास संबंधी योजनाओं को लेकर चर्चा की। इसके अलावा भी कई मुद्दों पर बातचीत हुई। बता दें कि प्रधानमंत्री का 11 फरवरी को झाबुआ में कार्यक्रम प्रस्तावित है। पीएम मोदी लोकसभा चुनाव 2024 का झाबुआ से शंखनाद करेंगे। प्रदेश भाजपा ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संसद भवन, नई दिल्ली में सौजन्य भेंट की एवं उनका यशस्वी मार्गदर्शन प्राप्त किया।@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/xVTW49kqUP
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 5, 2024
अमित शाह से भी मिले सीएम मोहन यादव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सीएम मोहन यादव ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। बता दें कुछ दिन पहले मोहन यादव दिल्ली गए थे। उनकी मुलाकात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई थी। इसके अलावा मोहन वित्त मंत्री निर्मला सीत्तारमण और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मिले थे। दिल्ली में सीएम मोहन से मुलाकात के बाद गडकरी एमपी आए थे। केंद्रीय मंत्री ने जबलपुर और भोपाल में हुए कार्यक्रम में मध्यप्रदेश को 10 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी थी।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी से आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संसद भवन, नई दिल्ली में सौजन्य भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/2R1wvzp9i4
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 5, 2024
झाबुओ में पीएम मोदी एमपी को दे सकते हैं बड़ी सौगात
बता दें कि झाबुआ आदिवासी बहुल सीट है। विधानसभा चुनाव की तरह भाजपा इस बार भी आदिवासी सीटों पर बढ़त की कवायद में जुटी हुई है। पीएम मोदी का झाबुआ दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। झाबुआ में मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। बड़ी सौगात दे सकते हैं। हालांकि प्रधानमंत्री के दौरे की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।