जातिगत जनगणना कराएगी कांग्रेस: इंदौर में जीतू पटवारी का ऐलान;  बाबा साहेब की जन्मस्थली महू पहुंचे राहुल गांधी 

MP Congress, caste census, Jeetu Patwari, Rahul Gandhi in Mhow
X
जातिगत जनगणना कराएगी कांग्रेस: इंदौर में जीतू पटवारी का ऐलान; बाबा साहेब की जन्मस्थली महू पहुंचे राहुल गांधी
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सोमवार (27 जनवरी) को महू रैली में स्वागत देते हुए कहा, राहुल गांधी ने देश में जातिगत जनगणना कराने का संकल्प लिया है।

Congress Indore Rally: कांग्रेस ने सोमवार (27 जनवरी) को मध्य प्रदेश के महू (इंदौर) में 'जय भीम, जय बापू, जय संविधान' रैली आयोजित की। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी सहित कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। PCC चीफ जीतू पटवारी ने कहा, मध्य प्रदेश में जातिगत जनगणना (caste census) कराने का ऐलान किया है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सोमवार को महू रैली में स्वागत दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने देश में जातिगत जनगणना का संकल्प लिया है। मध्य प्रदेश में यह संकल्प कांग्रेस कमेटी पूरा करेगी। हमारे कार्यकर्ता घर घर जाकर जाति आधारित आंकड़े जुटाएंगे।

संविधान बचाने की मुहिम में कांग्रेस एकजुट
जीतू पटवारी ने बताया कि संविधान के मूल सिद्धांतों की रक्षा के लिए बाबा साहब अंबेडकर की पावन नगरी महू में यह रैली हो रही है। संविधान बचाने की इस मुहिम में कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता कांग्रेस मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ पूरी निष्ठा से एकजुट है।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का केंद्र पर हमला; कहा-अडानी-अंबानी को फायदा, गरीबों को नुकसान पहुंचा रही सरकार

राहुल गांधी के नेतृत्व में सामाजिक क्रांति का आगाज
जीतू पटवारी ने कहा, राहुल गांधी के नेतृत्व में सामाजिक क्रांति और बदलाव की शुरुआत हो गई है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस बड़ों का साथ लेकर एक बार फिर जड़ों से जुड़ेगी। पार्टी का हरेकएक कार्यकर्ता जनहित की इस लड़ाई को जी-जान से लड़ेगा।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस में बड़ा बदलाव: प्रियव्रत को मिली संगठन की कमान, जयवर्धन संभालेंगे यूथ कांग्रेस

...तो हिल जाएगी भाजपा सरकार: खरगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, महू (अंबेडकर नगर) की धरती में जन्मे डॉ भीमराव अंबेडकर ने देश में अछूतों, महिलाओं, दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों को उनके हक़ दिलाने की कोशिश की है। जब एक व्यक्ति इतने सारे काम सकता है, तो आप क्यों नहीं? आप भी अम्बेडकर जी रास्तें पर चलें तो यह भाजपा सरकार हिल जाएगी, उनका अता-पता नहीं लगेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story