Logo
MP Councillor By Election Result: MP पार्षद उपचुनाव में BJP को बड़ी जीत मिली है। इंदौर, गुना और ग्वालियर में बीजेपी ने जीत हासिल की है। वहीं, सिहोर में निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी है। नेपानगर में कांग्रेस प्रत्याशी जीते।

MP Councillor Byelection Result: मध्य प्रदेश (MP) में हुए पार्षद उपचुनाव के नतीजों में बीजेपी को बड़ी सफलता मिली है। इंदौर, गुना और ग्वालियर जैसे प्रमुख जिलों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना दबदबा कायम रखा है। इंदौर के वार्ड 83 में BJP उम्मीदवार जीतू राठौर ने कांग्रेस के विकास जोशी को 4255 वोटों से हराया। वहीं, सीहोर में निर्दलीय उम्मीदवार इशरत इरशाद पहलवान ने कांग्रेस और BJP को मात दी। एमपी पार्षद चुनाव  (MP Councillor Election) में यह जीत BJP के लिए एक अहम उपलब्धि मानी जा रही है।

इंदौर उपचुनाव: BJP ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस पिछड़ी
इंदौर के वार्ड 83 में उपचुनाव के नतीजे BJP के पक्ष में गए। इस उपचुनाव में जीतू राठौर ने 6490 वोट प्राप्त किए, जबकि कांग्रेस के विकास जोशी को केवल 2235 वोट ही मिल सके। यह चुनाव तब हुआ जब पूर्व पार्षद कमल लड्ढा के निधन के बाद सीट खाली हो गई थी। चुनाव में केवल 41.32 प्रतिशत मतदान हुआ, जिससे यह साफ हो गया कि मतदाताओं की रुचि इस बार कम थी। 

ये भी पढें: By Election 2024: भारत में पहली बार पेपरलेस मतदान, भोपाल की बैरसिया तहसील में पड़ा पहला वोट 

सीहोर में निर्दलीय उम्मीदवार का जलवा
सीहोर के वार्ड 30 में निर्दलीय उम्मीदवार इशरत इर्शाद पहलवान ने BJP और कांग्रेस को मात देकर बड़ी जीत दर्ज की। इशरत को 909 वोट मिले, जबकि BJP के मजहर अज्जू को 467 और कांग्रेस के आजम लाला को 413 वोट मिले। इस जीत ने निर्दलीय उम्मीदवारों के उभरते प्रभाव को दिखाया है। यह सीट कांग्रेस पार्षद इरफान बिल्डर के निधन के बाद खाली हुई थी, और चुनाव प्रचार में BJP और कांग्रेस के बड़े नेता जुटे थे। फिर भी, जनता ने निर्दलीय उम्मीदवार पर भरोसा जताया।

ये भी पढें: कमाल हो गया: मन्नत पूरी हुई तो बेटे को नोटों से तौला, तराजू में चढ़े ₹10.7 लाख, भगवान को कर दिए अर्पित

ग्वालियर में BJP की जीत, कांग्रेस मैदान से बाहर
ग्वालियर के वार्ड 30 में भी BJP ने शानदार जीत हासिल की। बीजेपी उम्मीदवार रमेश भील ने निर्दलीय उम्मीदवार हेमलता सितारा को 379 वोटों से हराया। खास बात यह रही कि कांग्रेस के उम्मीदवार ने पहले ही मैदान छोड़ दिया था। इस जीत से BJP की मजबूती और स्पष्ट हो गई है। (Guna Election Results) में कांग्रेस की अनुपस्थिति ने निर्दलीय उम्मीदवार को बड़ी चुनौती दी, पर अंततः BJP ने बाजी मारी।

ये भी पढें: रतलाम SP के तबादले पर सियासत: दिग्विजय सिंह ने किया बचाव तो वीडी शर्मा ने दिया करारा जवाब, जानें पूरा मामला 

बुराहानपुर में कांग्रेस कैंडिडेट ने लहराया जीत का परचम
बुरहानपुर के नेपानगर वार्ड नंबर 23 में हुए पार्षद उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया। कांग्रेस उम्मीदवार पार्वती बाई ने BJP के कैलाश वास्कले को 34 वोटों से हराकर चुनाव जीता। शुक्रवार को आईटीआई कॉलेज में हुई मतगणना में यह परिणाम सामने आया, जिसमें कुल 567 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। कांग्रेस ने यह सीट अपने पूर्व पार्षद रतन भिलावेकर के निधन के बाद हुए उपचुनाव में जीती। इस जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई।

कई वाडों में कम हुआ मतदान 
MP के विभिन्न वार्डों में हुए इन उपचुनावों में मतदान प्रतिशत कम रहा। इंदौर के वार्ड 83 में मात्र 41.32% वोटिंग दर्ज की गई, जबकि सीहोर में 68.52% मतदान हुआ। ग्वालियर के वार्ड 30 में कुल 1876 मतदाताओं में से केवल 1116 लोगों ने वोट डाले। (MP Election Voting) के आंकड़े बताते हैं कि जनता की चुनावी भागीदारी इस बार उम्मीद से कम रही, जिसका असर नतीजों पर पड़ा।

BJP के लिए सकारात्मक संकेत
MP के इन उपचुनावों के नतीजे BJP के लिए सकारात्मक साबित हुए हैं। इंदौर, ग्वालियर और अन्य जिलों में बीजेपी की लगातार जीत ने पार्टी की मजबूत पकड़ को दिखाया है। हालांकि, निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत ने पार्टी के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है। (Councillor Election Results) में यह साफ हो गया है कि कांग्रेस को अपनी रणनीति पर नए सिरे से काम करने की जरूरत है।

गुना उपचुनाव: BJP की जीत, निर्दलीय को कड़ी टक्कर
गुना नगर पालिका के वार्ड 30 में हुए उपचुनाव में BJP ने अपनी पकड़ मजबूत की। BJP के उम्मीदवार रमेश भील ने निर्दलीय उम्मीदवार हेमलता सितारा को 379 वोटों से हराया। खास बात यह रही कि कांग्रेस के उम्मीदवार ने पहले ही मैदान छोड़ दिया था, जिसके कारण कांग्रेस इस चुनाव से बाहर रही। परिणामस्वरूप, कांग्रेस ने निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दिया, लेकिन फिर भी BJP ने अपनी जीत सुनिश्चित की।

जानें, क्यों गुना पार्षद सीट से कराना पड़ा उपचुनाव
यह उपचुनाव इसलिए कराया गया क्योंकि पूर्व पार्षद अतुल गौड़ को सरकारी नौकरी मिलने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। अतुल BJP के टिकट से पार्षद चुने गए थे, 11 सितंबर को हुए इस उपचुनाव में कुल 4179 मतदाताओं में से 1876 मतदाताओं ने वोटिंग की थी। गुना पार्षद उपचुनाव (Guna byelection Results) में कुल छह चरणों में मतगणना की गई, जिसमें रमेश भील को 1116 वोट मिले, जबकि हेमलता सितारा को 737 वोट प्राप्त हुए। NOTA को 23 वोट मिले।

5379487