MP crime news: शिवपुरी जिले के मायापुर क्षेत्र स्थित राउटोरा गांव में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें एक बुजुर्ग दंपती और उनकी पड़ोसी महिला की हत्या कर दी गई। पति सीताराम लोधी (75) के गले पर साड़ी का फंदा बंधा था, जबकि उनकी पत्नी मुन्नी बाई (70) के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। इस दर्दनाक घटना में पड़ोस में रहने वाली सूरज बाई (65) की भी हत्या की गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में गला दबाकर हत्या की आशंका जताई है।

हत्या की साजिश और लूटपाट की संभावना
सूचना के अनुसार, सोमवार सुबह सीताराम लोधी और मुन्नी बाई के शव उनके घर में पाए गए। यह जानकारी उनके नाती सुरेन्द्र लोधी ने पुलिस को दी। सुरेन्द्र का कहना है कि उसके दादा के हाथ-पैर काम नहीं करते थे, ऐसे में वह आत्महत्या नहीं कर सकते। उनकी हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उन्हें फंदे से लटका दिया गया। सुरेन्द्र ने यह भी आरोप लगाया कि हत्यारे ने लूटपाट के इरादे से उनकी हत्या की है, क्योंकि दादी के कपड़े फटे हुए थे और उनके शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस के मुताबिक, बुजुर्ग दंपती के जेवरात और पैसे भी चोरी किए गए हैं। सुरेन्द्र ने बताया कि उनके दादा-दादी गांव के बाहर एक छोटे से कमरे में दुकान चलाते थे, जिसमें उनके पास पैसे और गहने रहते थे।

यह भी पढ़ें-  ED, IT और लोकायुक्त को छापेमारी में मिले 18 लोगों के लिंक, सभी मोबाइल बंद कर अंडरग्राउंड

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, एसपी अमन सिंह और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल, पुलिस के हाथ हत्यारे का कोई सुराग नहीं लगा है। पूछताछ के दौरान पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि सीताराम और मुन्नी बाई का स्वभाव बहुत सरल था, और उनका किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं थी। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, और पड़ोसियों के मुताबिक, वे हमेशा शांतिपूर्ण जीवन जीते थे। वहीं, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और मामले में कुछ ठोस जानकारी जुटाने में लगी है।