MP Deputy CM Jagdish Devda Visit Ujjain: मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा आज सुबह परिवार के साथ बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन करने पहुंचे। वहां उन्होंने गर्भग्रह से बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन, दर्शन और अभिषेक किया और भारत विश्व गुरु बने ऐसी बाबा महाकाल से कामना भी की। उन्होंने गर्भग्रह से परिवार सहित बाबा महाकाल का पूजन अर्चन और अभिषेक कर बाबा महाकाल की आरती की। इसके बाद उन्होंने नंदी हॉल में पं. प्रदीप गुरु और पं. यश गुरु के आचार्यत्व मे महामृत्युंजय मंत्र के साथ बाबा महाकाल की आराधना भी की।

बाबा महाकाल का आशीर्वाद सभी पर रहे
मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि बाबा महाकाल का आशीर्वाद सभी पर रहे, देश आगे बढ़े और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत विश्व गुरु बने और उच्च स्थान प्राप्त करें, ऐसी बाबा महाकाल से मैं कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश प्रगति की राह पर अग्रसर हो और सब कुछ खुशहाल रहे ऐसी मेरी कामना है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की ओर से स्वागत सम्मान किया गया।

उपमुख्यमंत्री बनाने पर बोले कि बाबा का आशीर्वाद है
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले मैं उज्जैन का प्रभारी मंत्री रहा हूं। वर्तमान में पार्टी ने मुझे डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी है। बाबा महाकाल की कृपा के बारे में आपने कहा कि उन्हीं का आशीर्वाद है जो मैं आज इस पद पर पहुंचा हूं।

सभी 29 सीटों पर पार्टी की जीत होगी
उन्होंने हाल ही में हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में कहा कि यह मंत्रिमंडल अच्छा और संतुलित मंत्रिमंडल है। सभी मिलजुलकर काम करेंगे और मध्यप्रदेश को आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की विजय होगी।

उज्जैन से मदसौर के लिए रवाना
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद जावरा के लिए रवाना हो गए और वहां से मदसौर जाएंगे। 

सर्किट हाउस पर हुआ जोरदार स्वागत
मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम बनने के बाद जगदीश देवड़ा पहली बार उज्जैन पहुंचे थे। उनका सर्किट हाउस पर जोरदार स्वागत किया गया। डिप्टी सीएम से मिलने के लिए भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सर्किट हाउस पहुंचे।