Dhar Bagh Print Saree: MP की बाग प्रिंट साड़ी को मिली वैश्विक पहचान, जापान में धार की कला ने जीता दिल

भोपाल। धार जिले के बाग क्षेत्र की परंपरागत बाग प्रिंट हस्तकला ने एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफलता हासिल की है। शिल्प गुरु और गोल्ड मेडलिस्ट मोहम्मद यूसुफ खत्री ने हाल ही में जापान में आयोजित कई कार्यक्रमों में मध्यप्रदेश की परंपरागत बाग प्रिंट की कला का प्रदर्शन किया, जिसने जापान के लोगों का दिल जीत लिया। इस कला के प्रति जापानियों की गहरी रुचि ने मध्यप्रदेश और भारत को गर्व का अवसर प्रदान किया है।
मोहम्मद यूसुफ खत्री ने जापान के विभिन्न शहरों में बाग प्रिंट की मास्टर क्लासेस और कारीगरी का प्रदर्शन किया। 12 से 20 अक्टूबर 2024 के बीच ओसाका, क्योटो और साकाई जैसे प्रमुख शहरों में आयोजित कार्यक्रमों में उन्होंने जापान के लोगों को इस कला की बारीकियां सिखाईं।
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: बुधवार से लीगल करिकुलम पर नेशनल वर्कशॉप, 2 दिन चलेगी
इंडिया मेला’ में बाग प्रिंट कला का जीवंत प्रदर्शन
जापान में भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज और कपड़ा मंत्रालय की विकास आयुक्त अमृत राज ने भी उनकी कला को सराहा। ओसाका से लगभग 40 किलोमीटर दूर कोबे में आयोजित ‘इंडिया मेला’ में तीन दिनों तक बाग प्रिंट कला का जीवंत प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बच्चों और पर्यटकों ने बाग प्रिंट के गुर सीखे और गहरी दिलचस्पी दिखाई।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS