MP में थोकबंद तबादले: सहायक आबकारी आयुक्त, डिप्टी कमिश्नर और जिला एक्साइज ऑफिसर समेत 37 अधिकारी ट्रांसफर;  देखें लिस्ट 

transfer
X
बिलासपुर जिले के 7 थाना प्रभारियों का तबादला
मध्यप्रदेश वाणिज्यिक कर मंत्रालय ने गुरुवार (20 मार्च) को सहायक आयुक्त रैंक के 14, डिप्टी कमिश्नर रैंक के 3 अफसरों के साथ 10 जिला आबकारी अधिकारियों में ट्रांसफर किए गए हैं।

MP excise Transfer List : मध्यप्रदेश में गुरुवार (20 मार्च) को आबकारी अधिकारियों के थोक तबादले हुए। वाणिज्यिक कर विभाग की उपसचिव वंदना शर्मा द्वारा जारी तबादला आदेश में सहायक आयुक्त रैंक के 14 और डिप्टी कमिश्नर रैंक के तीन अफसरों के तबादले किए हैं।

वाणिज्यिक कर मंत्रालय की उपसचिव ने 10 जिला आबकारी अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए हैं। सतना की डीइओ विभा मरकाम को कटनी और नवीनचन्द्र पांडेय को सतना के जिला आबकारी अधिकारी बनाय गया है।

undefined
MP Excise Department transfer list

तबादला आदेश के मुताबिक, कटनी के प्रभारी जिला अधिकारी रामकृष्ण बघेल को रीवा में संभागीय उडनदस्ता प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी को उज्जैन से धार में पदस्थ किया गया है।

MP Excise Department transfer list
MP Excise Department transfer list

खबर अपडेट हो रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story