MP News: मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया। डिप्टी सीएम ने श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा के ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में कहा कि जल्द ही स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा रेडियोलॉजिस्ट के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की पदस्थापना तथा आवश्यक उपकरण स्थापित किए जाएंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जिला अस्पताल के समकक्ष स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
अस्पतालों में निशुल्क जांच शिविर का होगा आयोजन
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक महीने की 9 और 25 तारीख को गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच होगी। इसमें गर्भवती महिलाओं को जांच, इलाज, दवा और आने-जाने की सुविधा निशुल्क दी जाएगी।
प्राइवेट सोनोग्राफी सेंटर में हुई सोनोग्राफी का भुगतान करेगी सरकार
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत यदि सरकारी अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा नहीं है तो गर्भवती महिला की निजी सोनोग्राफी केंद्र में सोनोग्राफी कराई जाएगी। इसकी राशि का भुगतान सरकार करेगी। सरकारी अस्पताल से जारी बाउचर से महिला सात दिन के भीतर कभी भी अपनी जांच सोनोग्राफी सेंटर में करा सकेंगी।