MP का मौसम बदला: भोपाल में रात का तापमान बढ़ा, कुछ जिलों में बारिश का अनुमान

भोपाल। राजधानी सहित प्रदेशभर में मौसम का मिजाज हवाओं के साथ बदल गया है। भोपाल में बादलों के असर ने जहां रात के तापमान में 5.6 डिग्री की बढ़त की है, वहीं कुछ जिलों में बारिश भी दर्ज हुई है।
मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार, अभी हवाओं में नमी आने से बादलों का असर रहेगा। कुछ जिलों में बारिश भी होगी। इससे रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। बुधवार को भोपाल में दिन का पारा 2.4 डिग्री बढ़कर 25.8 डिग्री रहा, जो नॉर्मल से एक डिग्री अधिक है। रात का पारा 5.6 डिग्री बढ़कर 11 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से आधा डिग्री अधिक है। इस बीच भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, निवारी, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज और शिवपुरी में घना से अति घना कोहरा रहा।
यहां हुई बारिश
बुधवार को श्योपुरकलां, मुरैना में बिजली के साथ हल्की आंधी के साथ-साथ ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी और दतिया में हल्की बारिश हुई। वहीं, गुरुवार शाम तक धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, आगर, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी आदि जिलों में हल्की बारिश की उम्मीद है।
अभी हवाओं में आ रही नमी
मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार, पंजाब और उससे लगे पाकिस्तान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। दक्षिण पश्चिमी राजस्थान और इसके आसपास भी एक सर्कुलेशन होने से प्रदेश में हवाएं बदली हुई हैं। अभी पूर्वी हवाओं के साथ कुछ नमी आने से भोपाल सहित कई जिलों में बादल और कहीं-कहीं बौछारें पड़ रही हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS