Logo
MP Lok Sabha Chunav Result 2024: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम के बाद कांग्रेस नेता मायूसी हैं तो भाजपा में खुशियों का ठिकाना नहीं। सीएम मोहन यादव और शिवराज ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। जीतू पटवारी ने हार की जिम्मेदारी ली। कमलनाथ ने कहा कि MP में कांग्रेस की बड़ी हार की हम समीक्षा करेंगे।

MP Lok Sabha Chunav Result 2024: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है। कांग्रेस के नेता मायूस हैं। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस को एकजुट रहकर तैयार करने की बात कही। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि अकेले छिंदवाड़ा सीट की बात नहीं है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की बड़ी हार हुई है, इसकी समीक्षा करेंगे। देशभर में हमारे गठबंधन के अच्छे परिणाम आए हैं। मोदी जी कहते 300-400 पार, 240 पार ही हो पाए।

नकुलनाथ की पोस्ट: 

मोहन से मिलने पहुंचे शिवराज 
40 साल बाद मध्यप्रदेश में भाजपा ने एमपी में क्लीन स्वीप किया। सभी 29 सीटों पर रिकॉर्ड जीत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को CM मोहन यादव से मिलने पहुंचे। सीएम हाउस में दोनों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। डॉ. मोहन ने कहा कि भाई साहब तो अब दिल्ली जा रहे हैं। शिवराज ने मोहन सरकार की बेहतरी के लिए सभी कार्यकर्ताओं को जुटने की अपील की।

मोहन यादव ने जल गंगा संवर्धन का किया शुभारंभ 
विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रायसेन के झिरी बहेडा स्थित बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर पूजन किया। सीएम ने बरगद का पौधा लगाकर जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ किया। मोहन यादव ने कहा कि अभियान के तहत 3 हजार 90 करोड़ लागत से जल संरक्षण के 990 कार्य किए जाएंगे। अभियान 16 जून गंगा दशहरा तक चलेगा।

5379487