Lokayukta police Reshuffle: मध्य प्रदेश आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के खिलाफ चल रही छापेमारी कार्रवाई के बीच लोकायुक्त संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है। पुलिस मुख्यालय ने रविवार (29 दिसंबर) को लोकायुक्त में 6 इंस्पेक्टर्स की पदस्थापना की है। साथ ही 28 पुलिसकर्मियों को लोकायुक्त संगठन में नियुक्त किए जाने के आदेश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लीक होने पर लोकायुक्त संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है।

6 इंस्पेक्टर लोकायुक्त भेजे गए
इंस्पेक्टर्स सक्तूराम मरावी, (जबलपुर), शशिकला मस्कुले (मंडला), दिनेश कुमार भोजक (रतलाम), आनंद चौहान    (इंदौर), जितेंद्र यादव ( पांढुर्णा) और बलराम सिंह ( ग्वालियर) की लोकायुक्त संगठन में नियुक्ति की गई है। 

28 पुलिसकर्मियों को लोकायुक्त में भेजा 

4 DSP समेत 34 पुलिसकर्मी हटाए थे 
बता दें कि तीन दिन पहले लोकायुक्त संगठन में पदस्थ 4 डीएसपी, 6 इंस्पेक्टर और 24 पुलिस कर्मियों को हटाया था। निरीक्षक मयूरी गौर (भोपाल), नीलम पटवा (भोपाल), भूपेंद्र कुमार दीवान (जबलपुर), राजेश ओहरिया (इंदौर), अराधना डेविस (ग्वालियर) और जियाउल हक (रीवा) का ट्रांसफर किया था।

इन्हें ईओडब्ल्यू में किया नियुक्त
निरीक्षक संजय शुक्ला, योगेंद्र सिसोदिया और पंकज द्विवेदी को ईओडब्ल्यू में नियुक्त किया था।। सभी जीआरपी इंदौर और इंदौर पुलिस बल में तैनात थे। उप पुलिस अधीक्षकों प्रवीण नारायण बघेल (इंदौर), बसंत श्रीवास्तव (उज्जैन), राजेश खेड़े (रीवा) और प्रमेंद्र कुमार सिंह (रीवा) को लोकायुक्त संगठन से पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।