MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: मोहन सरकार ने 26 IAS अफसरों के किए ट्रांसफर, किसे, कहां भेजा, देखें लिस्ट

मध्यप्रदेश की 'मोहन सरकार' ने फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सोमवार (11 नवंबर) की देर रात MP सरकार ने 26 IAS अफसरों के तबादले किए हैं।;

Update:2024-11-12 07:31 IST
IAS ट्रांसफर: भोपाल विकास प्राधिकरण के CEO प्रदीप जैन को हटाया, पंचायत मंत्री के दामाद श्यामवीर सिंह को मिली BDA की कमान।IAS transfer, BDA CEO, Pradeep Jain, Ujjain AdM removed
  • whatsapp icon

MP IAS Transfer List: मध्यप्रदेश की 'मोहन सरकार' ने फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सोमवार (11 नवंबर) की देर रात MP सरकार ने 26 IAS अफसरों के तबादले किए हैं। शासन की ओर से जारी आदेश में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारियों के विभाग बदले गए हैं।

सीएम के दोनों सचिवों को हटाया 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दोनों ही प्रमुख सचिवों को हटा दिया गया है। सीएम के प्रमुख सचिव के रूप में काम कर रहे संजय कुमार शुक्ला और राघवेंद्र कुमार सिंह अब अलग-अलग विभागों के प्रमुख सचिव होंगे। लेकिन CM सचिवालय के प्रमुख सचिव नहीं होंगे। अब यहां अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ही सीएम सचिवालय के प्रमुख अफसरों में रह गए हैं।

संजय शुक्ल को सौंपा नगरीय विकास विभाग 
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के रूप में काम कर रहे संजय कुमार शुक्ल को नगरीय विकास और आ‌वास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। शुक्ला इसके अलावा पूर्व में सौंपे गए विभाग संभालते रहेंगे। शुक्ल को आयुक्त हाउसिंग बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सीएम के एक अन्य पीएस राघवेंद्र सिंह से लोक सेवा प्रबंधन विभाग ले लिया गया है। प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन के साथ प्रमुख सचिव एमएसएमई का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

मनीष सिंह को अपर सचिव परिवहन विभाग सौंपा 
पंकज जैन एमडी भवन विकास निगम की कमान संभालेंगे। प्रीति मैथिल को अपर सचिव खाद्य प्रसंस्करण और उद्यानिकी की जिम्मेदारी दी है। मनीष सिंह को अपर सचिव परिवहन विभाग बनाया है। अनुराग चौधरी अब अपर सचिव पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग होंगे। मोहित बुंदस अपर सचिव वन विभाग, मनोज पुष्प को आयुक्त सहकारिता विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। नवनीत मोहन कोठारी पर्यावरण विभाग के सचिव बनाए गए हैं। श्रीमन शुक्ल को आदिवासी विकास विभाग आयुक्त का प्रभार सौंपा है।

राजौरा को लोक सेवा प्रबंधन विभाग का जिम्मा 
एसीएस राजेश राजौरा को पहले से सौंपी गई जिम्मेदारियों के साथ लोक सेवा प्रबंधन विभाग का जिम्मा भी सौंपा  है। एसीएस नीरज मंडलोई से नगरीय विकास और आ‌वास विभाग वापस लेते हुए उन्हें अपर मुख्य सचिव ऊर्जा और एमडी पावर मैंनेजमेंट कंपनी की जिम्मेदारी सौंपी है। मनु श्रीवास्तव से ऊर्जा विभाग वापस लेते हुए उन्हें खेल और युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। गुलशन बामरा को प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य विभाग बनाया है।

Similar News