Logo
mcc MP NEET PG 2024 Counselling: मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों से पीजी एडमिशन के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का दूसरा चरण शुरू हो गया है। 3 जनवरी तक संशोधन और 8 को फाइनल सूची जारी होगी।

mcc MP NEET PG 2024 Counselling Round 2: मध्य प्रदेश का मेडिकल एजुकेशन विभाग पीजी अभ्यर्थियों की काउंसिलंग करेगा। 1 जनवरी से इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। 8 जनवरी को सिलेक्ट अभ्यर्थियों की फाइनल सूची आएगी। 9 से 13 जनवरी तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किए जाएंगे। 

8 जनवरी 2025 को इसके रिजल्ट
मध्य प्रदेश के डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन (डीएमई) ने स्नातकोत्तर 2024 के लिए मध्य प्रदेश राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए राउंड 2 शेड्यूल जारी किया है। पंजीकृत उम्मीदवार dme.mponline.gov.in पर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं। 8 जनवरी 2025 को इसके रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।

MP NEET PG 2024 Counselling का पूरा शेड्यूल 

इम्पोर्टेंट डेट काउंसलिंग का शेड्यूल 
1 जनवरी से 2 जनवरी, 2025 उम्मीदवार पंजीयन में सुधार कर सकेंगे। (पहले दौर के प्रवेशित उम्मीदवारों को छोड़कर)
 
3 जनवरी, 2025 शेष रिक्तियों का प्रकाशन
3 जनवरी, 2025 सेकंड राउंड काउंसलिंग के लिए संशोधित मेरिट सूची और पात्र उम्मीदवारों की सूची जारी होगी। 
3 जनवरी से 6 जनवरी, 2025 सेकंड राउंड काउंसलिंग के लिए पात्र अभ्यर्थी च्वाइस फिलिंग करेंगे। पहले चरण के अभ्यर्थी भी पात्र हैं। 
8 जनवरी, 2025 सेकंड राउंड के सिलेक्ट अभ्यर्थियों की सूची जारी होगी। 
9 जनवरी से 13 जनवरी, 2025 दस्तावेद सत्यापन और आवंटित मेडिकल कॉलेज में व्यक्तिगत तौर उपस्थित होना होगा। 
9 जनवरी से 13 जनवरी 2025 एमओपी यूपी दौर के लिए अपग्रेडेशन के लिए उम्मीदवार के लॉगिन के माध्यम से इच्छा
9 जनवरी से 13 जनवरी, 2025 कॉलेज स्तर पर प्रथम एवं सेकंड राउंड के प्रवेश के लिए ऑनलाइन त्याग-पत्र दे सकेंगे। 

यह भी पढ़ें: एग्जाम के दिन ही अपलोड होगी आंसर शीट, मेडिकल स्टूडेंट्स को होगा यह फायदा

यहां मिलेगा थर्ड राउंड काउंसलिंग का डिटेल
सेकंड राउंड के बाद भी मेडिकल कॉलेजों में पीजी की जो सीटें रिक्त रह जाएंगी। उन्हें भरने के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग की जाएगी। पूरी प्रक्रिया जानने के लिए मप्र चिकित्सा शिक्षा निदेशालय की अधिकारिक वेबसाइड dme.mponline.gov.in पर विजट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: इंदौर MGM इंदौर में डॉ. संजय दीक्षित और भोपाल के GMC में डॉ. कविता की पदस्थापना

5379487