Logo
MP News: मध्यप्रदेश के दमोह जिले के पथरिया में रेल हादसा हुआ। कटनी से सागर जा रही कोयले से भरी एक मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना बुधवार शाम करीब 6.30 बजे हुआ।

MP News: मध्यप्रदेश के दमोह जिले के पथरिया में रेल हादसा हुआ। कटनी से सागर जा रही कोयले से भरी एक मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना बुधवार शाम करीब 6.30 बजे हुआ। रेल पटरियां उखड़ गई हैं। इसके चलते सागर, दमोह, कटनी रूट पूरी तरह से बाधित हो गया। इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों के शेड्यूल बदल दिया गया है। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

बता दे, जमीन धंसने की आशंका से हादसा हुआ है। एमपी में लगातार बारिश हो रही है। फिलहाल, इस हादसे में किसी के हताहत की खबर नहीं है। मालगाड़ी के डिब्बे पलटने के 5 मिनट बाद ही दरभंगा एक्सप्रेस पहुंची। 

निरस्त रेलगाड़ी

  1.  गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेंजर अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनाँक 14 अगस्त 2024 को निरस्त रहेगी। 
  2.  गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुड़वारा मेमू ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनाँक 14 अगस्त 2024 को निरस्त रहेगी। 
  3.  गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनाँक 14 अगस्त 2024 को निरस्त रहेगी। 

आंशिक निरस्त रेलगाड़ी

गाड़ी संख्या 22161 भोपाल - दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस दिनाँक 14 अगस्त 2024 को अपने प्रारम्भिक स्टेशन भोपाल से प्रारम्भ होकर सागर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया जा रहा है अर्थात सागर से दमोह के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।  

 रेलगाड़ियां जो परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

  1. दिनांक 14 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 22181 जबलपुर - हज़रत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस को बाँदकपुर से वाया बाँदकपुर-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होकर चलाई जा रही है। 
  2. दिनांक 14 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली - हज़रत निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन को दमोह से वाया बाँदकपुर-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होकर चलाई जा रही है। 
  3. दिनांक 14 अगस्त 2024 को योग नगरी ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश - पूरी ट्रेन वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ओहन-सतना-कटनी- न्यू कटनी जंक्शन होकर चलाई जाएंगी। 
  4. दिनांक 14 अगस्त 2024 को निजामुद्दीन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22868 हज़रत निजामुद्दीन - दुर्ग  ट्रेन वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी- ओहन-सतना-कटनी- न्यू कटनी जंक्शन होकर चलाई जाएंगी। 
  5. दिनांक 14 अगस्त 2024 को रानी कमलापति से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति - संतरागाछी ट्रेन को सागर से वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी- ओहन-सतना-कटनी- न्यू कटनी जंक्शन होकर चलाई जाएंगी। 
  6. दिनांक 14 अगस्त 2024 को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग - शहीद कैप्टेन तुषार महाजन ट्रैन को वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होकर चलाई जाएगी। 
  7. दिनांक 14 अगस्त 2024 को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर - हज़रत निजामुद्दीन सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होकर चलाई जाएगी। 
  8. दिनांक 14 अगस्त 2024 को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर - अजमेर दयोदय एक्सप्रेस को वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल-बीना-गुना होकर चलाई जाएगी।
  9. दिनांक-14.08.2024 को गाड़ी संख्या 12185 रानीकमलापति-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग रानीकमलापति से वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य(रीवा) को जाएगी।
5379487