MP Teacher Recruitment: शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों ने किया बीजेपी कार्यालय का घेराव, नियुक्ति और पद बढ़ाने की मांग
Student protest BJP Office Bhopal: भोपाल में भाजपा कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने बताया कि शिक्षक चयन परीक्षा पास करने के बाद भी नियुक्ति नहीं दी जा रही है। ;

Student protest BJP Office Bhopal: मध्य प्रदेश के चयनित शिक्षक मंगलवार को अपनी नियुक्ति और पद बढ़ाए जाने की मांग को लेकर भाजपा कार्यालय का घेराव किया। प्रदेशभर से सैकड़ों की संख्या में आए इन अभ्यर्थियों ने भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय के बार धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की। कहा, प्रदेश में शिक्षकों के 35000 पद खाली हैं। दो परीक्षाएं पास करने वाले योग्य उम्मीदवार भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं, इसके बावजूद पद नहीं भरे जा रहे।
📍 भाजपा कार्यालय, भोपाल
— National Educated Youth Union (@NEYU4INDIA) March 12, 2024
शिक्षक चयन परीक्षा वर्ग 1 के अभ्यर्थी पद वृद्धि की मांग को लेकर भोपाल मे बीजेपी दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे।
35000 शिक्षकों के पद खाली हैं,दो परीक्षाएँ पास करके योग्य उम्मीदवार भी उपलब्ध हैं,फिर ये पद क्यों नहीं भरे जा रहे हैं❓️#IncreaseVarg1Post2023… pic.twitter.com/PO817rq18H