News in Brief, 1 December: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं। 

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

भोपाल से गोवा डायरेक्ट उड़ान, 1 घंटे 50 मिनट में तय होगा सफर
राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा के लिए रविवार यानी एक दिसंबर से डायरेक्ट उड़ान शुरू हो जाएगी। इंडिगो ने इसी साल इस उड़ान को चालू कर अचानक बंद कर दिया था। एक दिसंबर से एयर इंडिया ने 5500 रुपए में प्री बुकिंग शुरू की है। जिसके लिए यात्रियों में उत्साह की लहर है। सांसद आलोक शर्मा और एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी रविवार को कार्यक्रम में इस उड़ान के यात्रियों का स्वागत कर गोवा के लिए रवाना करेंगे।  

कैलाश मकवाना ने डीजीपी का पदभार किया ग्रहण 
1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर कैलाश मकवाना ने मध्यप्रदेश के नए डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) का पदभार ग्रहण कर लिया। कैलाश एमपी के 32वें डीजीपी हैं। सुधीर सक्सेना की विदाई के बाद कैलाश मकवाना ने एमपी पुलिस के मुखिया की जिम्मेदारी संभाल ली है। बता दें कि इससे पहले भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में डीजीपी की आईपीएस बेटी सोनाक्षी सक्सेना ने बतौर कमांडर पिता सुधीर सक्सेना को सलामी दी। सोनाक्षी सक्सेना अभी भोपाल पुलिस में डीसीपी इंटेलिजेंस के रूप में काम कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: Bhopal News in Brief, 1 December: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

केंद्रीय मंत्री आज गुना में, कल सुनेंगे समस्याएं
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार(1 दिसंबर) को गुना में रहेंगे। सुबह 9:30 बजे केंद्रीय मंत्री अशोकनगर के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 6 बजे गुना वापस आकर कलेक्टोरेट में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। रात 8:30 बजे से 9:50 बजे तक स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 2 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री 10 बजे जनसंपर्क कार्यालय गुना आएंगे और जिले वासियों की समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे गुना से ग्राम पन्हेंटी के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 2:15 बजे से शाम 4 बजे तक निजी होटल गुना में कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम के बाद शाम 4 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

एमपी में 7 नए वन स्टॉप सेंटर खुलेंगे
एमपी में छह नए वन स्टॉप सेंटर जल्द खोले जाएंगे। केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्रालय ने इसके लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। वन स्टॉप सेंटर झाबुआ के पेटलावाद, इंदौर के रसूलिया, धार के पीथमपुर और मनावर सहित नए जिले पांढुर्ना, मऊगंज और मैहर में खोले जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 57 ओएससी सेंटर्स संचालित किए जा रहे थे। इन 7 नए वन स्टॉप सेंटर की स्वीकृति मिलने से अब संख्या 64 हो जाएगी। इन जिलों में वन स्टॉप सेंटर खुलने से पीड़ित महिलाएं उनके साथ हुए अत्याचार अथवा घरेलू हिंसा के बारे में बता पाएंगी और व्यवस्था अनुसार अपने जीवन को एक नई दिशा दे सकेंगी।  

पंकज श्रीवास्तव स्पेशल डीजी बने
राज्य सरकार ने पंकज कुमार श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसटीएफ पीएचक्यू भोपाल को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (स्पेशल डीजी) के पद पर पदोन्नत किया है। पदोन्नति के बाद इनकी पदस्थापना यथावत एसटीएफ में ही रहेगी। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य पर मधुमक्खियों का हमला
माधव नेशनल पार्क में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित 12 से ज्यादा लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने जैसे-तैसे केंद्रीय मंत्री को बाहर निकाला। घटना शनिवार की है। सिंधिया यहां चांदपाठा झील पर ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। मधुमक्खियों हमले के बाद बिना उद्घाटन किए ही केंद्रीय मंत्री को लौटना पड़ा। बाद में केंद्रीय सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोबारा सेलिंग क्लब पहुंचे। ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन किया।

UK-जर्मनी के निवेशक एमपी में तकनीकी-नवाचार करेंगे निवेश
मोहन सरकार ने दुनिया के उद्योगपतियों को रिझाने के लिए यूके और जर्मनी में नई पहल की है। सीएम ने वहां के उद्योगपतियों से कहा है कि यदि आप पूंजी निवेश करने में सक्षम नहीं हैं तो एमपी के उद्योगपतियों और सरकार के साथ मिलकर आपकी तकनीकी और नवाचारों को साझा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 6 दिवसीय विदेश यात्रा से लौटने के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। सीएम ने बताया कि जो उद्योगपति मैन पावर से जूझ रहे हैं, उन्हें एमपी आने के लिए इस शर्त पर न्यौता दिया है कि वे यहां के युवाओं को उनके औद्योगिक समूहों में अच्छे मानदेय पर नौकरी देंगे। इसके बदले सरकार उन्हें अन्य सहयोग देगी।

प्रदेश के बौद्ध विहारों का विकास करेंगे
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू सांची में शुरू हुए महाबोधि महोत्सव में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे। इस दौरान समाज के लोगों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत सत्कार किया, इसके बाद वे चूनाभट्टी कोलार रोड स्थित बौद्ध महाविहार पहुंचे। यहां उन्होंने बुद्ध प्रतिमा के दर्शन किए और वंदना की। इसके बाद भिक्षु संघ, समाज के लोगाें से चर्चा की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में भगवान गौतम बुद्ध से जुड़े सभी स्थलों का दौरा किया जाएगा और सभी बौद्ध विहारों का विकास करेंगे। 

शिवराज ने अफसरों को लगाई फटकार
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा संसदीय क्षेत्र के रायसेन जिला समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बैठक में अफसरों को जमकर फटकारा। शिवराज ने नेट शेड की सटीक जानकारी उपलब्ध न कराए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। शिवराज ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह पहली बैठक है, अगली बैठक में सटीक जानकारी के साथ उपस्थित रहें। यह नहीं चलेगा कि काजू किस्मिश खिलाओ और भेज दो। जल जीवन मिशन के कार्य में देरी पर भी शिवराज ने अफसरों को फटकार लगाई।

नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव 7 दिसंबर को 
नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव 7 दिसंबर को प्रस्तावित है। कान्क्लेव में बैतूल, हरदा समेत आसपास जिलों के उद्योगपति शामिल होंगे। नर्मदापुरम समेत इन जिलों में उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं। जिसे देखते हुए कई समूह निवेश की इच्छा जता सकते हैं। मुख्यमंत्री कान्क्लेव के पूर्व क्षेत्रीय उद्योगपतियों से चर्चा भी कर सकते हैं। फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर भोपाल में होगी। इसमें दुनिया भर के कई उद्योगपति जुटेंगे।