Logo
News in Brief, 20 March: मध्यप्रदेश में गुरुवार (20 मार्च) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (Haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए एक नजर डालते हैं MP की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

News in Brief, 20 March: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

7 जिलों में 2 दिन ओले गिरने का अलर्ट
मध्यप्रदेश के मंडला, बालाघाट, सीधी-सिंगरौली समेत 7 जिलों में अगले 2 दिन तक ओले गिरने का अलर्ट है। भोपाल, विदिशा, सीहोर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मैहर, कटनी, उमरिया, डिंडौरी और अनूपपुर में गरज-चमक, तेज आंधी और हल्की बारिश हो सकती है।

परिवहन घोटाले, अवैध वसूली पर सदन में चर्चा आज
मध्यप्रदेश में परिवहन घोटाला उजागर होने के बाद परिवहन नाकों में अवैध वसूली का मामला सुर्खियों में है। इसी से जुड़ा एक ध्यानाकर्षण भी गुरुवार की कार्यसूची में शामिल किया गया है। इसका विषय प्रदेश के चैक पोस्ट और परिवहन नाकों पर अवैध वसूली है। साथ ही विभागवार बजट चर्चा भी जारी रहेगी। गुरुवार को ही सदन से बजट पारित होने की भी संभावना है।

आज बजट चर्चा के लिए 17 घंटे 
गुरुवार को बजट चर्चा के लिए कार्य सूची में विभागवार जो समय दिया गया है, वह कुल 17 घंटा 20 मिनट का है। यानी इस हिसाब से 19 घंटे से ज्यादा सदन चलेगा। क्योंकि एक घंटे का प्रश्नकाल, एक घंटा ध्यानाकर्षण के लिए और अन्य शासकीय कार्य भी होंगे। इसमें 17 घंटे 20 मिनट भी जोड़ लिया जाए तो यह 19 घंटे से अधिक का समय होता है। 

आठ लाख तक आय वालों को भी लाभ
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ आठ लाख रुपए सालाना आय वालों को भी मिलेगा। शासन ने इसके लिए आदेश जारी किया है। अब बीपीएल कार्डधारी के साथ अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति वर्ग के वे विद्यार्थी जिनके पिता- पालक की आय 8 लाख तक है, उन्हें भी लाभ मिलेगा। इन्हें विशेष प्रकरण मानते हुए इनके संबंध में विभागीय समन्वय में सक्षम अधिकारी के अनुमोदन प्राप्त कर उन्हें योजना में सम्मलित कर सकेंगे।

बच्चे की सांस नली में चना फंसने से मौत
रीवा के सेमरा गांव में दो साल के बच्चे की चना खाने से मौत हो गई। सांस नली में चना फंसने के कारण बच्चे की हालत अचानक बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, रौनक साहू (2) को शाम करीब 4 बजे भूख लगी तो उसने प्लेट में रखा चना खा लिया। कुछ ही सेकेंड में उसकी सांस फूलने लगी और आंखें पलट गईं। परिजन घबरा गए और आनन-फानन में उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

अब डायल-112 से पुलिस पहुंचेगी आपके पास
मध्य प्रदेश में फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल (एफआरवी) की पहचान डायल-100 की जगह डायल-112 से होगी। नई एफआरवी को नेशनल इमरजेंसी नंबर 112 से जोड़ा जा रहा है। इससे इमरजेंसी में लोग अलग-अलग नंबर याद रखने के झंझट से बचेंगे। उत्तर प्रदेश और दिल्ली में यह सिस्टम पहले ही लागू हो चुका है। राज्य में नई एफआरवी सेवा शुरू होने के बाद भी यदि कोई 100 नंबर डायल करेगा, तो उसकी कॉल 112 के कंट्रोल रूम में लैंड होगी। वहां से जरूरत के हिसाब से मेडिकल इमरजेंसी या फायर ब्रिगेड की कॉल भी डायवर्ट की जा सकेगी।

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की यहां करें शिकायत 
मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन रोकने पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 7587647905 जारी किया है। इस नंबर पर तस्वीरें और विवरण भेजकर शिकायत कर सकते हैं। पुलिस फौरन कार्रवाई करेगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह नंबर साझा कर शिकायत के लिए अपील की गई है।

एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल 30 से
एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल 30 मार्च से शुरू होगा। इंदौर को जेवर (उत्तरप्रदेश) और गोंदिया (महाराष्ट्र) के लिए नई फ्लाइट मिलेंगी। दिल्ली, पुणे और गोवा रूट पर भी एक-एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू होंगी। इंदौर से शारजाह फ्लाइट के समय में बदलाव होगा। 30 मार्च से शारजाह फ्लाइट सवा घंटे पहले रवाना होगी।

जयपुर की फ्लाइट 30 मार्च से होगी बंद 
भोपाल से जयपुर के लिए सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इंडिगो की फ्लाइट 30 मार्च से 30 जून तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी। भोपाल-जयपुर फ्लाइट 2 साल पहले शुरू हुई थी। 78 सीटर इस एयरक्राफ्ट को पर्याप्त यात्री मिल रहे थे। इंडिगो सूत्रों के मुताबिक, जयपुर एयरपोर्ट पर इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य के चलते यह फ्लाइट बंद की गई है।  

jindal steel jindal logo
5379487