News in Brief, 21 December: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update  

सीएम उज्जैन में IT पार्क का करेंगे भूमिपूजन 
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को उज्जैन दौरे पर रहेंगे। सीएम उज्जैन आईटी पार्क का भूमिपूजन करेंगे। यह कार्यक्रम उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज, इंदौर रोड पर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर कौशल विकास एवं रोजगार व उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। उज्जैन आईटी पार्क लगभग 46 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है। आईटी पार्क स्थापित होने से क्षेत्र में आईटी, आईटीएस, ईएसडीएम सेक्टर में निवेश के नए आयाम स्थापित होंगे और युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। आईटी पार्क का विस्तार 2.16 हेक्टेयर भूमि पर होगा।  

निजी स्कूल मान्यता के लिए 23 से कर सकेंगे आवेदन
मध्य प्रदेश में संचालित कक्षा एक से 8 तक के निजी विद्यालय शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के लिए 23 दिसंबर से 23 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। राज्य शिक्षा केंद्र ने मान्यता आवेदन की प्रक्रिया को सरलीकृत एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से आरटीई एमपी मोबाइल ऐप तैयार किया है। ऐप के माध्यम से अशासकीय स्कूल स्वयं अपने मोबाइल से आवश्यक जानकारी दर्ज कर मान्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक हरजिंदर सिंह ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

इसे भी पढ़ें:  Bhopal News in Brief, 21 December: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

सड़क पर उतरा सीएम का हेलिकॉप्टर
भोपाल में पहली बार किसी मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर सड़क पर उतरा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शेड्यूल में ऐन वक्त पर बीसीसी का कार्यक्रम जुड़ने से उनके हेलिकॉप्टर को एमआर-12 पर उतारने की प्लानिंग की गई। इस दौरान सीएम को इस नई सड़क की जानकारी भी दी गई। सीएम ने इंदौर के लिए 1249 करोड़ रु. से अधिक की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

बाबा महाकाल का का दिव्य श्रृंगार 
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में पौष माह, कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि शनिवार सुबह 4 बजे मंदिर के कपाट खोले गए। सबसे पहले भगवान महाकाल का जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया। भगवान महाकालेश्वर का भांग और चंदन से दिव्य श्रृंगार किया गया। महाकाल को भस्म चढ़ाई गई। भगवान महाकाल ने शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण। फल और मिष्ठान का भोग लगाया।