Logo

News in Brief, 21 February: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

सीएम मोहन यादव आज विद्यार्थियों को देंगे लैपटॉप की राशि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार (21 फरवरी) को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खाते में लैपटॉप की राशि ट्रांसफर करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे भोपाल के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में होगा। स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा वर्ष 2023-24 में कक्षा 12 में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण होने वाले 89 हजार 710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सिंगल क्लिक से उनके बैंक खातों में 224 करोड़ रुपए की राशि भी ट्रांसफर करेंगे। ये विद्यार्थी वर्तमान में उच्च शिक्षा संस्थान में अध्ययन कर रहे हैं।

एसीएस और पीएस आज विभाग को करेंगे तैयार 
भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव अपने विभागों की खासियत निवेशकों के सामने रखेंगे। जिसके लिए खुद को और विभागों को शुक्रवार शाम तक अंतिम रूप से तैयार करना होगा। मंत्रियों को भी अपने विभागों को नए सिरे से समझना होगा, ताकि निवेशकों से संवाद में कोई अड़चन न आए। यह संवाद जीआइएस के पहले और दूसरे दिन सेक्टरवार होगा। जिसकी अध्यक्षता विभाग के मंत्री करेंगे और संबंधित विभाग के एसीएस और पीएस प्रजेंटेशन देंगे।  

आज सरकारी डॉक्टर जलाएंगे अमानक दवाइयों की सांकेतिक होली
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को सरकारी डॉक्टर सामूहिक उपवास रख अमानक दवाइयों की सांकेतिक होली जालाएंगे। डॉक्टरों ने कहा कि सरकार ने अमानक दवा सप्लाई को लेकर भी कोई निर्णय नहीं लिया है। ऐसी ही अन्य अव्यवस्थाओं और लंबित मांगों के विरोध में चिकित्सकों ने गुरुवार को काली पट्टी बांधकर आंदोलन की शुरुआत की है। हमारी जो मांगे पहले थी, वही आज हैं। चिकित्सक कई सालों से स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की बात करते रहे हैं। अब प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता से निराश होकर आंदोलन के लिए बाध्य हैं।  

सौरभ शर्मा केस: IT के आवेदन पर फैसला आज 
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और लोकायुक्त कोर्ट ने गुरुवार को सौरभ शर्मा का जमानत आवेदन खारिज कर दिया। अब आयकर विभाग ने सौरभशर्मा, चेतन व शरद जायसवाल के खिलाफ 52 किलो सोने और 11 करोड़ रुपये नकद से लदी कार समेत उनकी संपत्तियों की जांच के लिए लोकायुक्त कोर्ट में आवेदन दिया है। इस पर फैसला शुक्रवार को होगा। सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग को चेतन सिंह के मोबाइल से सौरभ शर्मा के साथ हुए बड़े वित्तीय लेन-देन के पुख्ता सबूत मिले हैं। इसी आधार पर विभाग चेतन से पूछताछ करना चाहता है। 

सिंहस्थ में श्रद्धालुओं की मदद करेगा एआई
सिंहस्थ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की मदद के लिए सरकार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की मदद लेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार इसकी मंजूरी दी। अफसरों को कहा है कि सिंहस्थ से पहले प्रयोग के तौर पर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और व्यवस्थाओं की निगरानी जैसे कामों में शुरू करें। सरकार ने एआइ जैसी तकनीकों के प्रयोग के लिए बुधवार अलग से बैठक बुलाई थी, जिसमें सीएस अनुराग जैन भी शामिल थे। साथ ही आइआइटी एल्यूमिनाए कॉउंसिल के सतीश मेहता को भी आमंत्रित किया था। जिसमें एआइ के माध्यम से संचालित सोलर गोल्फ कार्ट और देवास, इंदौर और ओंकारेश्वर के बीच इलेक्ट्रिक मिनी बसों और 9 मीटर लंबी बसों से श्रद्धालुओं के आवागमन संबंधी प्रस्ताव रखा गया।

पीएम मोदी करेंगे सांसद और विधायकों से संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। खास बात ये है कि पीएम मोदी डिनर की राउंड टेबल चेयर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, सांसद और विधायकों से संवाद करेंगे। ऐसा पहली मर्तबा होगा जब प्रधानमंत्री ऐसे पार्टी के नेताओं से संवाद करेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है। बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभागार पहुंचर तैयारियों का निरीक्षण किया है। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर लगभग रूपरेखा तय हो चुकी है। कुशाभाऊ ठाकरे में सभागार में डिनर के लिए 100 से ज्यादा राउंड टेबल लगाई जाएंगी। 

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी पंजीयन 31 मार्च तक
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन 31 मार्च तक किए जाएंगे। किसान स्वयं के मोबाईल से एमपी किसान ऐप के माध्यम से घर बैठे पंजीयन कर सकते हैं। किसानों को पंजीयन केन्द्रों में लाईन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। पंजीयन की नि:शुल्क व्यवस्था ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र और एमपी किसान ऐप पर भी की गई है। 

पीएम आवास योजना में 31 मार्च तक जुड़वा सकते हैं नाम
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के द्वितीय चरण के लिए सर्वे प्रारंभ हो गया है। इसमें पात्र परिवारों के नाम 31 मार्च तक स्थाई प्रतीक्षा सूची में जोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। योजना का सर्वे जिले में ग्राम पंचायत में नियुक्त किए गए सर्वेयर सचिव, रोजगार सहायक द्वारा किया जाएगा। सर्वे कार्य आवास प्लस एप 2024 से किया जाएगा। इसमें हितग्राही स्वयं के मोबाइल से भी आवेदन कर सकेंगे। सर्वे 31 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा। 

31 मार्च तक चलेगा निरोगी काया अभियान
एमपी में असंचारी रोगों यानी नॉन कम्यूनिकेबल डिजीज (एनसीडी) की स्क्रीनिंग के लिए निरोगी काया अभियान की शुरुआत की गई। इस 31 मार्च तक चलने वाले अभियान में 30 साल से अधिक आयु के लोगों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप व नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर डिजीज स्क्रीनिंग की जाएगी। पीड़ित पाए जाने पर निशुल्क उपचार दिया जाएगा।  अभियान के तहत स्क्रीनिंग के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक पर जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जांच और उपचार की रिपोर्ट एनसीडी पोर्टल में दर्ज कि जा रहा है।