News in Brief, 21 March: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
नीट पीजी परीक्षा दो शिफ्ट में होगी
नीट पीजी परीक्षा को लेकर तिथि निर्धारित हो गई है। यह परीक्षा 15 जून को दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस ने इसको लेकर पत्र जारी किया है। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड प्लेटफॉर्म पर होगी। इससे जुड़ी अतिरिक्त जानकारी आवेदन करने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
31 से पहले निपटा लें आयकर संबंधित काम
इनकम टैक्स भरने वालों के लिए 31 मार्च महत्वपूर्ण दिन है। आयकर संबंधित काम 31 से पहले निपटा लें। अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है। वित्त वर्ष 2024-25 में टैक्स देनदारी 10,000 रुपए से ज्यादा है और 15 मार्च तक एडवांस टैक्स की आखिरी किश्त नहीं चुकाया तो सेक्शन 234सी के तहत ब्याज देना पड़ सकता है। 31 मार्च से पहले 90 फीसदी टैक्स देनदारी चुकाना अनिवार्य किया गया है।
आठ लाख तक आय वालों को भी लाभ
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ आठ लाख सालाना आय वाले परिवारों के बच्चों को मिलेगा। शासन द्वारा जारी नियमों के अनुसार बीपीएल कार्डधारी के अलाला अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति वर्ग के वह विद्यार्थी जिनके परिवार की आय 8 लाख से कम है, उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा। सक्षम अधिकारी के अनुमोदन जरूरी है।
डायल-112 पर मिलेंगी इमरजेंसी सेवाएं
मध्य प्रदेश में फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल (एफआरवी) की पहचान डायल-100 की जगह डायल-112 से होगी। इसे नेशनल इमरजेंसी नंबर-112 से जोड़ा गया है। ताकि, लोग कन्फ्यूज न हों। इमरजेंसी के लिए अलग-अलग नंबर याद न रखने पड़ें। उत्तर प्रदेश और दिल्ली में पहले से यह व्यवस्था लागू है। डायल 100-नंबर पर आने वाले कॉल भी डायल-112 के कंट्रोल रूम में लैंड होंगे। और जरूरत के हिसाब से मेडिकल इमरजेंसी या फायर ब्रिगेड जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की यहां करें शिकायत
मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन रोकने पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 7587647905 जारी किया है। इस नंबर पर तस्वीरें और विवरण भेजकर शिकायत कर सकते हैं। पुलिस फौरन कार्रवाई करेगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह नंबर साझा कर शिकायत के लिए अपील की गई है।
एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल 30 से
एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल 30 मार्च से शुरू होगा। इंदौर को जेवर (उत्तरप्रदेश) और गोंदिया (महाराष्ट्र) के लिए नई फ्लाइट मिलेंगी। दिल्ली, पुणे और गोवा रूट पर भी एक-एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू होंगी। इंदौर से शारजाह फ्लाइट के समय में बदलाव होगा। 30 मार्च से शारजाह फ्लाइट सवा घंटे पहले रवाना होगी।
यह भी पढ़ें: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें
जयपुर की फ्लाइट 30 मार्च से होगी बंद
भोपाल से जयपुर के लिए सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इंडिगो की फ्लाइट 30 मार्च से 30 जून तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी। भोपाल-जयपुर फ्लाइट 2 साल पहले शुरू हुई थी। 78 सीटर इस एयरक्राफ्ट को पर्याप्त यात्री मिल रहे थे। इंडिगो सूत्रों के मुताबिक, जयपुर एयरपोर्ट पर इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य के चलते यह फ्लाइट बंद की गई है।