News in Brief, 23 April: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

MP today big hindi news READ on singal click of the 19 April 2025 Saturday
X
News in Brief, 19 April: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
News in Brief, 23 April: मध्यप्रदेश में बुधवार (23 अप्रैल) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (Haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

News in Brief, 23 April 2025: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज भोपाल में
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल 23 अप्रैल को भोपाल प्रवास पर रहेंगे। मेघवाल 'बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर एक विचार' विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री मेघवाल पुरूषार्थ सेवा फाउंडेशन भोपाल द्वारा आयोजित संगष्ठी में शामिल होंगे। जेके हॉस्पिटल कम्युनिटी हॉल में आयोजित इस संगोष्ठी में जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर और एलएनसीटी ग्रुप के सचिव अनुपम चौकसे अध्यक्षता करेंगे। संगोष्ठी में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कैलाश जाटव भी शामिल रहेंगे।

रायसेन में 30 जून तक निजी नलकूप खनन पर प्रतिबंध
रायसेन जिले में पेयजल और घरेलू उपयोग के लिए जल प्रदायगी बनाए रखने कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने तत्काल प्रभाव से सम्पूर्ण जिले को 30 जून तक जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है। साथ ही जिले में निजी नलकूप खनन पर प्रतिबंध लगाया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत जिले में बिना अनुमति के कोई भी निजी नलकूप का खनन नहीं किया जाएगा। इस आदेश का उल्लंघन होने पर संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने नलकूप खनन अनुज्ञा जारी करने के लिए संबंधित एसडीएम को अपने क्षेत्राधिकार के लिए अधिकृत किया है।

एमपी के इन जिलों में आज लू का अलर्ट
मध्यप्रदेश के 6 जिलों में लू का अलर्ट है। मौसम विभाग ने बुधवार को निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, सीधी और सिंगरौली में अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर समेत अन्य शहरों में भी तेज गर्मी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अप्रैल के आखिरी दिनों में भीषण गर्मी का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर समेत कई शहरों में पारा 43 डिग्री के पार पहुंच सकता है, जबकि खजुराहो, नौगांव, पन्ना, सीधी में तापमान 45 डिग्री या इससे अधिक रह सकता है।

लोको पायलट ड्यूटी पर परिजनों से कर सकेंगे संपर्क
रेलवे ने ट्रेन के ड्राइवर यानी लोको पायलट के लिए एक जरूरी पहल शुरू की गई है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि अब लोको पायलट तक उनके परिवार का कोई जरूरी संदेश देना आसान होगा। लोको पायलट ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं कर सकते। इससे कई बार उनके परिजन आपातकाल में भी संपर्क नहीं कर पाते हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए रेलवे ने नई पहल की है। अब रनिंग स्टाफ के परिजन इमरजेंसी स्थिति में विशेष फोन सुविधा से अपना संदेश कंट्रोल रूम को बताएंगे।

हेल्पलाइन नंबर जारी
कंट्रोल रूम वॉकी-टॉकी से यह सूचना कर्मचारी तक पहुंचाएगा। भोपाल मंडल में इसका हेल्पलाइन नंबर 07552470031 है, जो सभी रनिंग स्टाफ और लोको पायलट के परिवारों को उपलब्ध कराया है। परिजन इस नंबर पर अपना संदेश दे सकेंगे। यह कॉल संबंधित कंट्रोल ऑफिस तक दर्ज की जाएगी। संबंधित स्टेशन मास्टर या कंट्रोल अधिकारी संदेश को लोको पायलट तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे।

एक्सीलेंस कॉलेज में अस्थाई पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू 24 को
उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान (एक्सीलेंस कॉलेज) ने विभिन्न विषयों में खाली अस्थायी पदों पर चयन के लिए पात्र आवेदकों की सूची जारी कर दी है। सूची में संस्थान के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने वाले प्राध्यापकों, सह प्राध्यापकों एवं सहायक प्राध्यापकों को शामिल किया गया है। इनके साक्षात्कार 24 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे से शुरू होंगे। आवेदकों को निर्धारित समय से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। साक्षात्कार में भाग लेने वाले आवेदकों को अपने समस्त मूल दस्तावेजों एवं स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य किया गया है।

शिक्षक चयन परीक्षा 29 तक चलेगी
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (इएसबी) ने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू हो गई है। परीक्षा 29 अप्रैल तक चलेगी। इएसबी की समय-सारिणी के अनुसार प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक (गायन, वादन व नृत्य) के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षक (विषय) के लिए परीक्षा होगी। परीक्षा भोपाल समेत 13 शहरों में चल रही है। 1.60 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।

इंदौर में 27 को होगी आईटी कॉन्क्लेव
इंदौर में 27 अप्रैल को आईटी कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। कॉन्क्लेव में MP के सभी 55 जिलों की नदियों, तालाबों, बांधों सहित तमाम जल संरचनाओं का डिजिटल डेटाबेस प्रदर्शित किया जाएगा। इंदौर में 27 अप्रैल को कॉन्क्लेव के साथ राष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलन भी होगा। इस कॉन्क्लेव की तैयारियों को लेकर शनिवार को सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों की बैठक ली।

स्मार्ट पीडीएस सिस्टम 1 मई से होगा लागू
MP सरकार 1 मई से स्मार्ट पीडीएस सिस्टम लागू करने जा रही है। खाद्य नागरिक, आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने निर्देश दिए हैं कि पीडीएस के लिए सभी हितग्राहियों को 30 अप्रैल तक ईकेवाईसी कराना अनिवार्य होगा। ई-केवायसी की सुविधा पीओएस मशीन पर उपलब्ध है। मोबाइल एप से भी ई-केवायसी किया जा सकता है। बता दें कि पीडीएस से राशन लेने वाले परिवारों के अलावा सहकारी उपभोक्ता भंडारों को भी डिजिटल प्रणाली से जोड़ा जा रहा है।

खेलवृत्ति के लिए 31 मई तक करें आवेदन
खेल और युवा कल्याण संचालनालय द्वारा वर्ष 2024 में आयोजित अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों से राज्य स्तरीय खेलवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 के मध्य आयोजित प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 10 हजार रुपए, रजत पदक विजेताओं को 8 हजार रुपए तथा कांस्य पदक विजेताओं को 6 हजार रुपए की खेलवृत्ति राशि प्रदान किए जाने का प्रावधान है। पात्र खिलाड़ी 31 मई तक अपना आवेदन संबंधित जिले के जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर जमा कर सकते हैं।

9 शहरों में 1 मई से शुरू होगी पार्थ योजना
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा पार्थ (पुलिस आर्मी भर्ती प्रशिक्षण एवं हुनर) योजना 1 मई से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रदेश के 9 शहरों भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, मुरैना, शहडोल, सागर, इंदौर और उज्जैन में शुरू की जाएगी। इस योजना के जरिए हर शहर में 50-50 बच्चों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। इस प्रकार पार्थ योजना से प्रदेश के नौ शहरों के 450 युवा लाभान्वित होंगे। विभाग ने पार्थ योजना जनवरी माह में लांच की थी। इसका उद्देश्य युवाओं को पुलिस और सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षण के साथ ही उन्हें रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए विभिन्न कौशल (हुनर) सिखाना है।

बीकॉम, बीए में अब 9 की जगह देने होंगे 10 पेपर
उच्च शिक्षा विभाग ने आगामी शैक्षणिक सत्र से यूजी प्रथम वर्ष (बीकॉम, बीए, बीएससी, बीबीए आदि) में बड़े बदलाव लागू कर दिए हैं। विषय चयन की पूरी प्रणाली को बदलते हुए अब छात्रों को 9 की जगह 10 पेपर देने होंगे। अब तक फाउंडेशन ग्रुप में चार पेपर होते थे, लेकिन अब यह घटाकर केवल दो कर दिए गए हैं- हिंदी और अंग्रेजी। इसके अलावा वैकेशनल विषय के साथ एक नया अनिवार्य विषय (वेल्यू एडेड) जोड़ा गया है।

MP के 6 शहरों में अक्टूबर से चलेंगी ई-बसें
मध्यप्रदेश के 6 शहरों में सितंबर और अक्टूबर 2025 से इलेक्ट्रिक बसें चलने लगेंगी। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और सागर के लिए आवंटित की गई बसों में से 472 बसें मिडी ई-बस (26 सीटर) और 110 मिनी ई-बस (21 सीटर) रहेंगी। ई-बसों का किराया मौजूदा चल रही सिटी बसों के किराए से काफी कम होगा। ई-बसों को चलाने और उनके रखरखाव का जिम्मा ग्रीन सेल मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सौंपा गया है।

मध्यप्रदेश ग्रामीण और मध्यांचल ग्रामीण बैंक का होगा विलय
मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक और मध्यांचल ग्रामीण बैंक दोनों 1 मई से एक बैंक बन जाएंगी। प्रदेश में दोनों बैंकों की कुल 1323 शाखाएं हैं। विलय के बाद बैंक ऑफ इंडिया इनकी स्पांसर बैंक होगी। अभी मप्र ग्रामीण बैंक की स्पांसर बैंक, बैंक ऑफ इंडिया तथा मध्यांचल ग्रामीण बैंक की स्पांसर भारतीय स्टेट बैंक है। ग्रामीण बैंकों के विलय का उद्देश्य बैंकिंग कार्यप्रणाली को बेहतर बनाना है।

फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन 27 तक
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) फूड सेफ्टी ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन 28 मार्च से 27 अप्रैल तक जमा होंगे। यह परीक्षा 120 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। एग्जाम स्कीम चयन प्रक्रिया 500 नंबर की होगी। इसमें 450 अंक की परीक्षा होगी और 50 अंक का इंटरव्यू होगा। 450 अंक को दो खंड में बांटा गया है। खंड-अ में 150 अंक के 50 प्रश्न सामान्य अध्ययन से पूछे जाएंगे। खंड-ब में 300 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, लेकिन इसका प्रश्नपत्र सिर्फ इंग्लिश होगा। तीन घंटे में कुल 150 प्रश्नपत्र हल करने होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story