Logo
News in Brief, 23 March: मध्यप्रदेश में रविवार (23 मार्च) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (Haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए एक नजर डालते हैं MP की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

News in Brief, 23 March: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं। 

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update  

राष्ट्रपति 30 मार्च को अप्रैल में आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री शाह
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 30 मार्च को MP के उज्जैन आ सकती हैं। अप्रैल के पहले सप्ताह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आना तय है। असल में गुड़ी पड़वा के दिन 30 मार्च से विक्रमोत्सव की शुरूआत होगी। यह आयोजन प्रदेश के लिए खास होता है। राष्ट्रपति को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार दिल्ली प्रवास के दौरान मप्र आने का न्यौता दिया है, जिसे उन्होंने स्वीकार किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की और उन्हें दूध उत्पादन के क्षेत्र में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के साथ मिलकर किए जा रहे विस्तार के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड एमओयू के तहत जल्द ही दुग्ध संघों व सहकारी समितियों को टेकओवर करने वाला है। यह कार्यक्रम अप्रैल के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है जिसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री शाह को न्यौता दिया है, उन्होंने भी आने का भरोसा दिया है।

कांग्रेस प्रभारी 26 से MP दौरे पर रहेंगे 
मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी आगामी 26 मार्च से प्रदेश के सघन दौरे पर रहेंगे। प्रदेश प्रवास के दौरान वे संगठनात्मक बैठकें लेंगे, कार्यकर्ताओं से चर्चा भी करेंगे। इस बार इनका विंध्य क्षेत्र में प्रवास रहेगा। इसके पहले ये प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी ये बैठकें कर चुके हैं। प्रभारी बनने के बाद इन्होंने फील्ड में फोकस किया है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन प्रभारी डॉ. संजय कामले ने बताया कि प्रदेश प्रभारी चौधरी 26 मार्च को सतना पहुंचेंगे और वहां से रीवा, मैहर, मऊगंज, सिंगरौली सहित अन्य जिलों के प्रवास पर रहकर इन जिलों के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक लेंगे। आगामी रणनीति पर विस्तृत चर्चा करेंगे।

डाकघरों में बनेंगे पासपोर्ट, 22 पीएसके के 100 लोगों को ट्रेनिंग
पासपोर्ट बनवाने के लिए भोपाल क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के चक्कर नहीं लगते होंगे। केंद्रीय विदेश मंत्रालय के निर्देशन में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा मप्र के 22 से ज्यादा डाकघर में अब विधिवत पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू कर दिए गए हैं। इन पासपोर्ट सेवा केंद्र में काम करने वाले 100 डाक कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग सत्र में भोपाल बुलाकर विदेश मंत्रालय की गाइडलाइन से अवगत कराया गया है। मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल, मध्य प्रदेश विनीत माथुर, रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर शितांशु चौरसिया के निर्देशन में ट्रेनिंग प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है। पासपोर्ट की जरूरी गाइडलाइन का पालन करते हुए मध्य प्रदेश के सभी जिलों से संबंधित इन डाकघर में अब पासपोर्ट आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। इन्हें भोपाल मुख्यालय के माध्यम से प्रक्रिया पूरी करने के बाद वापस संबंधित जिले में भेज दिया जाएगा।  

आईईएचई में शिक्षकों के लिए आवेदन 25 मार्च तक
उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान (आईईएचई) में अस्थायी पदों पर शिक्षकों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संस्थान में रिक्त पदों के लिए सरकारी कॉलेजों में कार्यरत प्राध्यापक, सह-प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापक 25 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया विभिन्न विषयों के लिए खुली है, जिनमें कॉमर्स, हिंदी, इतिहास, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, रसायन शास्त्र और गणित शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रारूप संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। शिक्षकों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि वे अपनी विशेषज्ञता के आधार पर प्रतिष्ठित संस्थान में योगदान दें।

25 मार्च को आदिवासी करेंगे प्रदर्शन
मध्यप्रदेश में आदिवासी समुदाय की समस्याओं को लेकर 25 मार्च को बैतूल कलेक्ट्रेट में बड़ा प्रदर्शन होगा।  5 हजार आदिवासी कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। जयस प्रदेश संयोजक जामवन्त सिंह कुमरे ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन को इसकी सूचना दी है। आदिवासियों का कहना है कि राज्य में उन्हें संवैधानिक संरक्षण के बावजूद असुरक्षा महसूस हो रही है। आए दिन उनके अधिकारों का हनन हो रहा है और उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। प्रदर्शन में कई मुद्दों को शामिल किया जाएगा।

व्याख्यान और मुशायरा शायरात "चिलमन" 24 को
मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, MP संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग द्वारा देवी अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी समारोह के अवसर पर व्याख्यान एवं मुशायरा शायरात "चिलमन" 24 मार्च को दोपहर 2 बजे दुष्यंत संग्रहालय में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. नुसरत मेहदी "देवी अहिल्याबाई होल्कर नेतृत्व एवं बुद्धिमत्ता की प्रतीक" विषय पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत करेंगी। आमंत्रित शायरात में अलीना इतरत (नोएडा), मुमताज नसीम (दिल्ली), अर्चना अंजुम (इंदौर) मालविका हरिओम (कानपुर), डॉ. अम्बर आबिद-निजामत (भोपाल), राना ज़ेबा (ग्वालियर), नम्रता श्रीवास्तव (भोपाल), निकहत अमरोहवी (अमरोहा), डॉ. मनेन्द्र कटियार (भोपाल), एवं तबस्सुम अश्क (उज्जैन) के नाम शामिल हैं।

डायल-112 पर मिलेंगी इमरजेंसी सेवाएं 
मध्य प्रदेश में फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल (एफआरवी) की पहचान डायल-100 की जगह डायल-112 से होगी। इसे नेशनल इमरजेंसी नंबर-112 से जोड़ा गया है। ताकि, लोग कन्फ्यूज न हों। इमरजेंसी के लिए अलग-अलग नंबर याद न रखने पड़ें। उत्तर प्रदेश और दिल्ली में पहले से यह व्यवस्था लागू है। डायल 100-नंबर पर आने वाले कॉल भी डायल-112 के कंट्रोल रूम में लैंड होंगे। और जरूरत के हिसाब से मेडिकल इमरजेंसी या फायर ब्रिगेड जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 

31 से पहले निपटा लें आयकर संबंधित काम
इनकम टैक्स भरने वालों के लिए 31 मार्च महत्वपूर्ण दिन है। आयकर संबंधित काम 31 से पहले निपटा लें। अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है। वित्त वर्ष 2024-25 में टैक्स देनदारी 10,000 रुपए से ज्यादा है और 15 मार्च तक एडवांस टैक्स की आखिरी किश्त नहीं चुकाया तो सेक्शन 234सी के तहत ब्याज देना पड़ सकता है। 31 मार्च से पहले 90 फीसदी टैक्स देनदारी चुकाना अनिवार्य किया गया है।  

जयपुर की फ्लाइट 30 मार्च से होगी बंद 
भोपाल से जयपुर के लिए सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इंडिगो की फ्लाइट 30 मार्च से 30 जून तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी। भोपाल-जयपुर फ्लाइट 2 साल पहले शुरू हुई थी। 78 सीटर इस एयरक्राफ्ट को पर्याप्त यात्री मिल रहे थे। इंडिगो सूत्रों के मुताबिक, जयपुर एयरपोर्ट पर इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य के चलते यह फ्लाइट बंद की गई है।  

एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल 30 से
एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल 30 मार्च से शुरू होगा। इंदौर को जेवर (उत्तरप्रदेश) और गोंदिया (महाराष्ट्र) के लिए नई फ्लाइट मिलेंगी। दिल्ली, पुणे और गोवा रूट पर भी एक-एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू होंगी। इंदौर से शारजाह फ्लाइट के समय में बदलाव होगा। 30 मार्च से शारजाह फ्लाइट सवा घंटे पहले रवाना होगी। 

5379487