News in Brief, 25 March: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
फूड सेफ्टी ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन 28 से
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) फूड सेफ्टी ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन 28 मार्च से 27 अप्रैल तक जमा होंगे। यह परीक्षा 120 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। एग्जाम स्कीम चयन प्रक्रिया 500 नंबर की होगी। इसमें 450 अंक की परीक्षा होगी और 50 अंक का इंटरव्यू होगा। 450 अंक को दो खंड में बांटा गया है। खंड-अ में 150 अंक के 50 प्रश्न सामान्य अध्ययन से पूछे जाएंगे। खंड-ब में 300 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, लेकिन इसका प्रश्नपत्र सिर्फ इंग्लिश होगा। तीन घंटे में कुल 150 प्रश्नपत्र हल करने होंगे।
MP बोर्ड की परीक्षा आज खत्म हो जाएगी
माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा मंगलवार को खत्म हो जाएगी। कक्षा बारहवीं में गणित का प्रश्नपत्र होगा। परीक्षा में करीब सात लाख स्टूडेंट शामिल होंगे। परीक्षा का रिजल्ट मई में घोषित होगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हुई। 25 मार्च को इसका समापन होगा। कक्षा बारहवीं में सोमवार को स्टूडेंट ने राजनीति शास्त्र का पेपर हल किया। परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक हुई। मंडल की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे प्रदेश में कोई भी नकल प्रकरण नहीं बना। माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं की परीक्षा 21 मार्च को खत्म हुई। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। परीक्षा में 12 पेपर हुए। कक्षा बारहवीं में 17 पेपर हैं।
MP में लू चलने के आसार
मध्यप्रदेश में गर्मी बढ़ गई है। 25 मार्च को दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। 26 मार्च को तीखी धूप खिली रहेगी। इससे गर्मी का असर बढ़ जाएगा। बारिश का अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग ने 27 से 31 मार्च के बीच लू चलने की संभावना भी जताई है। सोमवार को भी कई शहर गर्म रहे। रतलाम में सबसे ज्यादा 39.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, नर्मदापुरम में 38.9 डिग्री, धार में 38.6 डिग्री, खरगोन में 37.2 डिग्री, शाजापुर में 37.1 डिग्री, नरसिंहपुर में 37 डिग्री रहा। गुना, मंडला, दमोह, खंडवा, शिवपुरी, खजुराहो और टीकमगढ़ में 36 डिग्री या इससे ज्यादा दर्ज किया गया।
राष्ट्रपति 30 मार्च को अप्रैल में आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री शाह
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 30 मार्च को MP के उज्जैन आ सकती हैं। अप्रैल के पहले सप्ताह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आना तय है। असल में गुड़ी पड़वा के दिन 30 मार्च से विक्रमोत्सव की शुरूआत होगी। यह आयोजन प्रदेश के लिए खास होता है। राष्ट्रपति को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार दिल्ली प्रवास के दौरान मप्र आने का न्यौता दिया है, जिसे उन्होंने स्वीकार किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की और उन्हें दूध उत्पादन के क्षेत्र में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के साथ मिलकर किए जा रहे विस्तार के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड एमओयू के तहत जल्द ही दुग्ध संघों व सहकारी समितियों को टेकओवर करने वाला है। यह कार्यक्रम अप्रैल के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है जिसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री शाह को न्यौता दिया है, उन्होंने भी आने का भरोसा दिया है।
कांग्रेस संगठन में कसावट की कवायद, आज से दौरे शुरू
मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन में कसावट की कवायद तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अन्य पदाधिकारी मंगलवार से दौरा शुरू कर रहे हैं। क्षेत्र में बैठकें करेंगे, रात्रि विश्राम भी वहीं होगा। पटवारी 25 मार्च की शाम 5 बजे विदिशा, सागर छतरपुर होते हुए रात्रि 10 बजे खजुराहो पहुंचेंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री संगठन प्रभारी डॉ. संजय कामले ने बताया कि मप्र कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस पटवारी और एआईसीसी सचिव सहप्रभारी रणविजय सिंह 26 मार्च से 28 मार्च तक सतना, रीवा और सिंगरौली जिले के संयुक्त प्रवास पर रहेंगे।
आज मंत्रालय में लगेगा निरोगी काया शिविर
असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग के लिए निरोगी काया अभियान संचालित किया जा रहा है। 31 मार्च तक चलने वाले इस अभियान के तहत मंत्रालय में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के पहले दिन सोमवार को 240 अधिकारियों कर्मचारियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में फाइब्रोस्कैन मशीन से 112 लोगों की लीवर जांच की गई। असंचारी रोगों के लिए 240 लोगों, इनमें 63 महिलाओं व 177 पुरुषों की जांच की गई है। पैथोलॉजी जांच के लिए 180 सैंपल लिए गए।
आईईएचई में शिक्षकों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख
उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान (आईईएचई) में अस्थायी पदों पर शिक्षकों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संस्थान में रिक्त पदों के लिए सरकारी कॉलेजों में कार्यरत प्राध्यापक, सह-प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापक 25 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया विभिन्न विषयों के लिए खुली है, जिनमें कॉमर्स, हिंदी, इतिहास, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, रसायन शास्त्र और गणित शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रारूप संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। शिक्षकों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि वे अपनी विशेषज्ञता के आधार पर प्रतिष्ठित संस्थान में योगदान दें।
डायल-112 पर मिलेंगी इमरजेंसी सेवाएं
मध्य प्रदेश में फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल (एफआरवी) की पहचान डायल-100 की जगह डायल-112 से होगी। इसे नेशनल इमरजेंसी नंबर-112 से जोड़ा गया है। ताकि, लोग कन्फ्यूज न हों। इमरजेंसी के लिए अलग-अलग नंबर याद न रखने पड़ें। उत्तर प्रदेश और दिल्ली में पहले से यह व्यवस्था लागू है। डायल 100-नंबर पर आने वाले कॉल भी डायल-112 के कंट्रोल रूम में लैंड होंगे। और जरूरत के हिसाब से मेडिकल इमरजेंसी या फायर ब्रिगेड जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
31 से पहले निपटा लें आयकर संबंधित काम
इनकम टैक्स भरने वालों के लिए 31 मार्च महत्वपूर्ण दिन है। आयकर संबंधित काम 31 से पहले निपटा लें। अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है। वित्त वर्ष 2024-25 में टैक्स देनदारी 10,000 रुपए से ज्यादा है और 15 मार्च तक एडवांस टैक्स की आखिरी किश्त नहीं चुकाया तो सेक्शन 234सी के तहत ब्याज देना पड़ सकता है। 31 मार्च से पहले 90 फीसदी टैक्स देनदारी चुकाना अनिवार्य किया गया है।
जयपुर की फ्लाइट 30 मार्च से होगी बंद
भोपाल से जयपुर के लिए सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इंडिगो की फ्लाइट 30 मार्च से 30 जून तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी। भोपाल-जयपुर फ्लाइट 2 साल पहले शुरू हुई थी। 78 सीटर इस एयरक्राफ्ट को पर्याप्त यात्री मिल रहे थे। इंडिगो सूत्रों के मुताबिक, जयपुर एयरपोर्ट पर इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य के चलते यह फ्लाइट बंद की गई है।
आदिवासी आज करेंगे प्रदर्शन
मध्यप्रदेश में आदिवासी समुदाय की समस्याओं को लेकर 25 मार्च को बैतूल कलेक्ट्रेट में बड़ा प्रदर्शन होगा। 5 हजार आदिवासी कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। जयस प्रदेश संयोजक जामवन्त सिंह कुमरे ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन को इसकी सूचना दी है। आदिवासियों का कहना है कि राज्य में उन्हें संवैधानिक संरक्षण के बावजूद असुरक्षा महसूस हो रही है। आए दिन उनके अधिकारों का हनन हो रहा है और उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। प्रदर्शन में कई मुद्दों को शामिल किया जाएगा।
एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल 30 से
एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल 30 मार्च से शुरू होगा। इंदौर को जेवर (उत्तरप्रदेश) और गोंदिया (महाराष्ट्र) के लिए नई फ्लाइट मिलेंगी। दिल्ली, पुणे और गोवा रूट पर भी एक-एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू होंगी। इंदौर से शारजाह फ्लाइट के समय में बदलाव होगा। 30 मार्च से शारजाह फ्लाइट सवा घंटे पहले रवाना होगी।