Logo
News in Brief, 28 December: मध्यप्रदेश में शनिवार (28 दिसंबर) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (Haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए एक नजर डालते हैं MP की छोटी-बड़ी खबरों पर...। 

News in Brief, 28 December: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं। 

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update  

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल इंदौर आएंगे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं। 29 दिसंबर को राजनाथ इंदौर आएंगे और फिर महू जाएंगे। रक्षा मंत्री के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे। 29 और 30 दिसंबर को महू शहर के आर्मी संस्थानों का दौरा करेंगे। महू में डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्मभूमि स्मारक भी जाएंगे। इसके बाद वे सेना के सभी संस्थानों का दौरा करेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रक्षा मंत्री महू में रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन उज्जैन के लिए रवाना होंगे। 

सीएम मोहन यादव आज कब, क्या करेंगे 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को सुबह 10:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। 11 बजे से मुख्यमंत्री निवास में बैक टू बैक बैठकों का दौर शुरू होगा। प्रदेश में खाद वितरण की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक होगी। राज्य में वन अधिकार अधिनियम और पेसा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गठित ट्रांसपोर्ट की कार्य समिति की बैठक होगी। दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री निवास में ओलंपिक संघ की बैठक होगी। शाम 4 बजे से जीआईएस की तैयारी होगी। निवेशनिवेश प्रोत्साहन की स्थिति, विकास कार्य के लिए सीएसआर के संबंध में दोपहर 4:30 बजे नगरीय विकास एवं आवास विभाग की बैठक होगी।

एमपी में सोयाबीन की खरीदी 31 दिसंबर तक चलेगी
एमपी में एमएसपी पर सोयाबीन की खरीदी 31 दिसंबर तक चलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को सीएम हाउस स्थित समत्व कार्यालय में प्रदेश में सोयाबीन खरीदी की समीक्षा की, जिसमें सामने आया कि 25 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक की स्थिति में 2 लाख 4 हजार किसानों ने एमएसपी पर सरकार को सोयाबीन बेचा है। इन किसानों से सरकार ने अब तक कुल 5.89 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन ही खरीदा गया है। कृषि व सहकारिता विभाग के अधिकारियों का अनुमान है कि 31 दिसम्बर तक प्रदेश में खरीदी 6 लाख मीट्रिक टन से ऊपर नहीं पहुंचेगी। 

22460 करोड़ के बजट को राज्यपाल की हरीझंडी
राज्यपाल ने 22460 करोड़ रुपए के सप्लीमेंट्री बजट को हरीझंडी दे दी है। बजट को हरीझंडी मिलने के बाद अब रुके हुए कामों में तेजी आने की संभावना है। इसमें सड़क और पुलिस-पुलिया निर्माण के साथ नल-जल योजना के तहत घर-घर जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन योजना का ध्यान रखा गया है। राज्य में उद्योग धंधों की भी चिंता सरकार ने की है, वहीं यह भी प्रयास है कि यहां अधिक से अधिक निवेश आए, इसके लिए बजट में राशि का प्रावधान है। हाल ही में समाप्त हुए शीतकालीन सत्र में इस बजट को पारित करवाकर राज्य सरकार ने राजभवन को भेजा था।

एमपी सरकार ने 18 आईएफएस अफसर बदले
मध्यप्रदेश शासन ने शुक्रवार देर रात को 18 आईएफएस और 11 राज्य वन सेवा के अधिकारियों के तबादले कर दिए। इंदौर, देवास, और बालाघाट के डीएफओ बदल दिए गए हैं। 2006 बैच के आईएफएस जे. देवा प्रसाद को छिंदवाड़ा सीसीएफ के पद से मुक्त करते हुए पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी का स्थाई फील्ड डायरेक्टर नियुक्त किया गया है, अभी तक उनके पास इसका अतिरिक्त प्रभार था। जबलपुर में वर्किंग प्लान सीएफ रमेश चंद्र विश्वकर्मा और सिवनी के वर्किंग प्लान सीएफ हरिशंकर मिश्रा दोनों को वन मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया है। 

आदर्श को शिवपुरी सर्किल का सीएफ बनाया
इंदौर वर्किंग प्लान सीएफ आदर्श श्रीवास्तव को शिवपुरी सर्किल का सीएफ बनाया है। नर्मदापुरम वर्किंग प्लान के सीएफ पीएन मिश्रा को इंदौर सर्किल में सीएफ बनाकर भेजा है। सामाजिक वानिकी सर्किल ग्वालियर के सीएफ नरेश यादव को सीएफ छतरपुर सर्किल बनाया है। वहीं राज्य वन सेवा के 11 अफसरों को पदोन्नत होने से पहले ही बदल दिया गया है।

BJP जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर रायशुमारी
बीजेपी जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक और निर्वाचन अधिकारियों ने जिलों में जाकर रायशुमारी की। 31 दिसंबर चुनाव प्रक्रिया की आखिरी तारीख है। आज सभी जिलों की रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपने की आखिरी तारीख है। 31 दिसम्बर तक जिलाध्यक्षों की सूची जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  Bhopal News in Brief, 28 December: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

वॉट्सऐप पर आएगी खसरा-खतौनी की नकल
जमीन के खसरा-खतौनी की नकल के लिए 181 पर कॉल करें। नकल आपको एसएमएस और वॉट्सऐप पर आएगी। सीएम जनसेवा लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 इसका संचालन 181 के माध्यम से किया जा रहा है। सीएम जन सेवा के माध्यम से इनमें स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, चालू खसरा की प्रतिलिपि, खतौनी की प्रतिलिपि, चालू नक्शा की प्रतिलिपि, भू-अधिकार पुस्तिका की प्रतिलिपि और स्पेसिमेन कॉपी (खसरा, खतौनी एवं नक्शा) टोल-फ्री नंबर 181 पर एक कॉल पर से उपलब्ध कराई जा रही है।

कौशल विकास संचालनालय और सीमेंस के बीच एमओयू साइन
मध्यप्रदेश में तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास को नई दिशा देने के लिए कौशल विकास संचालनालय और सीमेंस लिमिटेड के बीच इन्डो-जर्मन इनिशिएटिव फॉर टेक्निकल एजुकेशन प्रोग्राम के दूसरे चरण के तहत द्विपक्षीय समझौता (एमओयू) संपन्न हुआ। इस अवसर पर कौशल विकास संचालनालय के संचालक गिरीश शर्मा और सीमेंस लिमिटेड के धर्मवीर सिंह ने इस समझौते का आदान-प्रदान किया। प्रोग्राम के प्रमुख इंडस्ट्री क्लस्टर-ग्वालियर, शिवपुरी, जबलपुर, कटनी, सागर, दमोह और रीवा, सतना के अंतर्गत 40 शासकीय आईटीआई का चयन किया गया है। 

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की बैठक आज और कल होगी 
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 28 और 29 दिसंबर को रीवा में आयोजित की जा रही है। बैठक में अखिल भारतीय योजना से प्राचार्य संवाद एवं हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ योजना की समीक्षा की जाएगी।  शिक्षकों को अपने कर्तव्य का बोध कराने के लिए संघ 12 से 30 जनवरी 2025 तक विशेष कार्यक्रम करने की घोषणा करेगा। बैठक में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संगठन मंत्री महेंद्र कपूर नईदिल्ली उपस्थित रहेंगे और प्रदेश कार्यकारिणी के 250 से अधिक सदस्यों से राष्ट्रीय विषयों पर चर्चा करेंगे।

5379487