News in Brief, 9 April 2025: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
युवा सनातन की ओर आकर्षित हो रहे
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पवित्रानंद नीलगिरी महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में शामिल हुईं। पवित्रानंद नीलगिरी ने कहा कि आज की सुबह सबसे अच्छी सुबह है क्योंकि अभी-अभी भस्म आरती पूर्ण हुई है। ज्यादा से ज्यादा युवा आज सनातन की ओर आकर्षित हो रहे हैं... आज हम महाकाल नगरी में बाबा महाकाल के चरणों में खड़े हैं।
PM मोदी 11 को आनंदपुर धाम आएंगे
अशोक नगर के आनंदपुर धाम में 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री आनंदपुर धाम में परमहंस अद्वैत मत के प्रमुख गुरू महाराज, महात्मा शब्द प्रेमानंद और अन्य संतगण से भेंट कर धाम के सेवा प्रकल्पों की जानकारी लेंगे। गांव में वैशाखी का मेला भी लगेगा। 20 हजार से अधिक श्रद्धालु जुटेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आनंदपुर धाम में चल रही प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की।
MP के मेडिकल कॉलेजों में शुरू होगी कैथ लैब
मध्यप्रदेश के सभी शासकीय मेडिकल कॉलेजों में कैथ लैब और कैंसर केयर ब्लॉक शुरू किए जाएंगे। प्रत्येक ब्लॉक में डायलिसिस यूनिट और ब्लड स्टोरेज यूनिट की स्थापना भी की जाएगी। इससे हार्ट और कैंसर मरीजों को इलाज में काफी राहत मिलेगी। जिला चिकित्सालय में फॉरेंसिक विशेषज्ञ की नियुक्ति भी की जाएगी।
जबलपुर-ग्वालियर समेत 30 जिलों में लू का अलर्ट
मध्यप्रदेश में गर्मी बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग ने बुधवार को जबलपुर-ग्वालियर समेत 30 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। धार में दिन के साथ रात भी गर्म रहेगी। अशोकनगर, गुना, रतलाम, मंदसौर और नीमच में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट है। ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, सागर, दमोह, जबलपुर, मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, उज्जैन और आगर-मालवा में लू का यलो अलर्ट है। 10 अप्रैल को भी रतलाम, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, धार, जबलपुर और मंडला में भी लू चलेगी।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को भोपाल आएंगे
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को भोपाल आएंगे। उनकी मौजूदगी में राज्य स्तरीय सहकारी दुग्ध उत्पादक गोपाल सम्मेलन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने दुग्ध संघों और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, एमपी स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन (एमपीसीडीएफ) के बीच एग्रीमेंट के जरिए किसानों-पशुपालकों की जिंदगी बदलने का फैसला किया है।
मोहन सरकार अधिकारी, कर्मचारियों को देगी पदोन्नति
मोहन सरकार अधिकारी, कर्मचारियों को पदोन्नति देगी। 8 साल से यह बंद है, जिसकी प्रक्रिया मई 2025 में शुरू होगी। 4 लाख से अधिक को लाभ मिलेगा। इसके मिलने के बाद अधिकारी, कर्मचारियों का न केवल ओहदा बढ़ जाएगा, बल्कि हर महीने की सैलरी में भी हजारों रुपए की बढ़ोतरी होगी।
पिता की पुण्यतिथि पर बेटों ने दिया 1,11,11,111 रुपए का दान
अशोकनगर के रहने वाले तीन बेटों ने अपने पिता की याद में एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का महादान किया। पिता नाथूराम अग्रवाल की 50वीं पुण्यतिथि पर भावांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें बेटे अशोक पटेल, संजय पटेल और विष्णु अग्रवाल ने मानसेवा के लिए ट्रस्ट को यह राशि दान में दे दी।
एलन चाइल्ड जीनियस परीक्षा 13 को
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट इंदौर की स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर मध्यप्रदेश की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए चाइल्ड जीनियस एप्टीट्यूड का आयोजन किया जा रहा है। एलन पीएनसीएफ हेड विशाल केजरीवाल ने बताया कि प्रदेश के कक्षा 5 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा 13 अप्रेल को आयोजित की जाएगी। परीक्षा ऑफलाइन मोड में 2 घंटे की होगी। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 6.5 लाख रुपए तक कैश प्राइज तथा एलन फीस में 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। रैंक -1 पर रहने वाले विद्यार्थियों को 50 हजार का कैश प्राइज दिया जाएगा। इसके साथ ही हर प्रतिभागी के लिए भी कोर्सेस होंगे।
ऑनलाइन बढ़ा सकते हैं बिजली भार
बिजली कंपनी इन दिनों निम्नदाब के गैर घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ताओं के परिसरों में जांच अभियान चला रहा है। मंजूर भार से अधिक बिजली जलाने पर भी जुर्माना बिल बनाया जा रहा है। इससे बचने के लिए उपभोक्ता ऑनलाइन ही अपने कनेक्शन का बिजली भार बढ़वा सकता है। कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे कंपनी के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर भार वृद्धि करा लें।
सेना भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 10 अप्रैल तक
भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, हरदा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, पना, दमोह, नरसिंहपुर और पांढुर्णा के उम्मीदवारों के लिए सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रकिया 10 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी। आवेदन अग्नि वीर (पुरुष) की जनरल, तकनीकी, क्लर्क एवं अग्नि वीर ट्रेड्समैन 8वीं पास, ट्रेड्समैन, 10वीं पास, अग्नि वीर महिला (सेना पुलिस), नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेट, सिपाही फार्मा, हवलदार केटरिंग जेसीओ, हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर के पदों के लिए जारी किया गया है।
उज्जैन विक्रम व्यापार मेला का आज आखिरी दिन
उज्जैन में विक्रम व्यापार मेले की अवधि 30 मार्च से बढ़ाकर 9 अप्रैल तक कर दी गई है। वाहन खरीदी पर टैक्स में छूट भी मिलती रहेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर परिवहन सचिव मनीष सिंह ने इसके आदेश जारी किए हैं। राज्य सरकार द्वारा परिवहन विभाग की अधिसूचना दिनांक 14 जनवरी, 2025 के माध्यम से ऐसे सभी गैर-परिवहन यानों (मोटर साइकिल, मोटर कार, निजी उपयोग के लिये ओमनी बस) तथा हल्के परिवहन यानों के वर्ष 2024-25 में उज्जैन विक्रम व्यापार मेला की मेला अवधि के दौरान विक्रय पर उनके देय जीवनकाल मोटरयान कर की दर में 50 प्रतिशत की छूट मेला अवधि 30 मार्च 2025 तक प्रदान की गई थी।
फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन 27 तक
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) फूड सेफ्टी ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन 28 मार्च से 27 अप्रैल तक जमा होंगे। यह परीक्षा 120 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। एग्जाम स्कीम चयन प्रक्रिया 500 नंबर की होगी। इसमें 450 अंक की परीक्षा होगी और 50 अंक का इंटरव्यू होगा। 450 अंक को दो खंड में बांटा गया है। खंड-अ में 150 अंक के 50 प्रश्न सामान्य अध्ययन से पूछे जाएंगे। खंड-ब में 300 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, लेकिन इसका प्रश्नपत्र सिर्फ इंग्लिश होगा। तीन घंटे में कुल 150 प्रश्नपत्र हल करने होंगे।