News in Brief, 9 December : देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्यप्रदेश की ताजा खबरें ; MP Live Update

धार और अनूपपुर में हादसा, 4 की मौत 
धार जिले के गंधवानी क्षेत्र सीमेंट लोड ट्राले ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई। ड्राइवर फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने मनावर-मांगोद मार्ग जाम कर दिया। अनूपपुर के रक्सा रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत में संदीप पटेल और कोलमी निवासी प्रभात सिंह राठौर की मौत हो गई है। 

दिल्ली में सांसदों की बैठक लेंगे CM मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सोमवार को मध्य प्रदेश के सांसदों की दिल्ली में बैठक लेंगे। दोपहर 12 बजे सीएम हरियाणा पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 5 बजे वह दिल्ली में सांसदों की बैठक लेंगे। रात्रि विश्राम भी वह दिल्ली में ही करेंगे। 

यह भी पढ़ें: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

15 IAS अफसरों के तबादले
मध्य प्रदेश में रविवार रात 15 IAS अफसरों के तबादले किए हैं। राज्यपाल के प्रमुख सचिव मुकेश चंद्र गुप्ता को राजभवन से हटाकर मानव अधिकार आयोग का सचिव बनाया गया है। जबकि, केसी गुप्ता राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव बनाए गए हैं। राजभवन में पहली बार किसी अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी को तैनात किया गया है।