News in Brief, 13 March: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

News in Brief, 13 March: मध्यप्रदेश में गुरुवार (13 मार्च) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (Haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।;

Update: 2025-03-13 02:34 GMT
MP today big hindi news READ on single click of the 22 April 2025 Tuesday
22 April: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें।
  • whatsapp icon

News in Brief, 13 March: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

बजट सत्र में CM का संबोधन 
मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र के चौथे आज गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार अपना वक्तव्य देंगे। कांग्रेस विधायक लाडली बहना सहित अन्य योजनाओं में बजट कटौती को लेकर हंगामा कर सकते हैं। बुधवार को नकली सांप लेकर विधानसभा पहुंचे थे। 

मुख्यमंत्री समीक्षा बैठकें करेंगे
मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार सुबह 11 बजे विधानसभा पहुंचेंगे। विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने के बाद दोपहर 3 बजे महिला बाल विकास और ग्रामीण विकास विभाग की बैठक लेंगे। शाम 4 बजे वह राज्य वन प्राणी बोर्ड और शाम 5 बजे मध्य प्रदेश टाइगर फाउंडेशन समिति की बैठक लेंगे। 

जयपुर की फ्लाइट 30 मार्च से होगी बंद 
भोपाल से जयपुर के लिए सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इंडिगो की फ्लाइट 30 मार्च से 30 जून तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी। भोपाल-जयपुर फ्लाइट 2 साल पहले शुरू हुई थी। 78 सीटर इस एयरक्राफ्ट को पर्याप्त यात्री मिल रहे थे। इंडिगो सूत्रों के मुताबिक, जयपुर एयरपोर्ट पर इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य के चलते यह फ्लाइट बंद की गई है।  

एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल 30 से
एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल 30 मार्च से शुरू होगा। इंदौर को जेवर (उत्तरप्रदेश) और गोंदिया (महाराष्ट्र) के लिए नई फ्लाइट मिलेंगी। दिल्ली, पुणे और गोवा रूट पर भी एक-एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू होंगी। इंदौर से शारजाह फ्लाइट के समय में बदलाव होगा। 30 मार्च से शारजाह फ्लाइट सवा घंटे पहले रवाना होगी।  

सीयूइटी पीजी परीक्षा 20 मार्च तक 
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (सीयूइटी) 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन पता होना चाहिए। सीयूइटी पीजी की ऑनलाइन परीक्षा 13 से 20 मार्च तक होंगी। 

भविष्य निधि की प्रक्रिया नए पोर्टल से
भविष्य निधि के अंतिम भुगतान के लिए अब ऑनलाइन पोर्टल पर प्रक्रिया होगी। सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को आइएफएमआईएस सॉफ्टवेयर पर काम करना है। इसके लिए विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। ई-सामान्य भविष्य निधि के अंतिम भुगतान की नई ऑनलाइन प्रक्रिय की ट्रेनिंग बुधवार को जिला कोषालय परिसर स्थिति लेखा प्रशिक्षण शाला के मीटिंग हॉल में दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम साढ़े चार बजे तक दी जाएगी।

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की यहां करें शिकायत 
मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन रोकने पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 7587647905 जारी किया है। इस नंबर पर तस्वीरें और विवरण भेजकर शिकायत कर सकते हैं। पुलिस फौरन कार्रवाई करेगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह नंबर साझा कर शिकायत के लिए अपील की गई है।  

Similar News