News in Brief, 16 March: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
सिंगरौली में दो हिस्सों में बंटी इंटरसिटी
सिंगरौली में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सिंगरौली से जबलपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के आखिरी चार कोच ट्रेन से अलग हो गए। गनीमत रही कि ट्रेन की स्पीड ज्यादा नहीं थी, अन्यथा जनहानि हो सकती थी। हादसे के बाद रेलकर्मचारी पहुंचे और ट्रेन से अलग हुए सभी कोच पुन: कनेक्ट कराए। जिसके बाद ट्रेन जबलपुर के लिए रवाना हुई।
CM मोहन यादव दिल्ली दौरे पर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज (रविवार) दिल्ली दौरे पर रहेंगे। गुरुग्राम के जमालपुर स्थित केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के निवास पहुंचकर उनके पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। सीएम मोहन यादव सुबह 11:30 बजे दिल्ली से भोपाल रवाना होंगे। दोपहर 1:45 बजे भिंड के बरासो में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम अटेंड करेंगे। यहां 414 फीट उत्तुंग अद्वितीय महातीर्थ का महाशिलान्यास करेंगे। राजगढ़ में शौर्य स्मारक, 200 बिस्तरीय जिला अस्पताल का लोकार्पण और 230 बिस्तर के रेल बसेरे का भूमिपूजन करेंगे। स्टेडियम ग्राउंड में जनसभा के बाद शाम 5:30 बजे राजगढ़ से भोपाल लौटेंगे।
MSP पर गेहूं खरीदी शुरू
मध्य प्रदेश में एमएसपी पर गेहूं खरीदी शुरू हो गई। इंदौर, भोपाल, उज्जैन और नर्मदापुरम संभागों में गेहूं खरीदी जारी है। शेष संभागों में कल 17 मार्च से गेहूं खरीदी होगी। किसान www.meuparjan.nic.in पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं। इस बार उनसे 5 मई तक 2600 रुपए क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जाएगा। न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए है। 175 रुपए क्विंटल राज्य सरकार बोनस दे रही है।
एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल 30 से
एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल 30 मार्च से शुरू होगा। इंदौर को जेवर (उत्तरप्रदेश) और गोंदिया (महाराष्ट्र) के लिए नई फ्लाइट मिलेंगी। दिल्ली, पुणे और गोवा रूट पर भी एक-एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू होंगी। इंदौर से शारजाह फ्लाइट के समय में बदलाव होगा। 30 मार्च से शारजाह फ्लाइट सवा घंटे पहले रवाना होगी।
सीयूइटी पीजी परीक्षा 20 मार्च तक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (सीयूइटी) 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन पता होना चाहिए। सीयूइटी पीजी की ऑनलाइन परीक्षा 13 से 20 मार्च तक होंगी।
बुरहानपुर: नेपानगर में पांधार नदी पर बनेगा नया पुल
बुरहानपुर के नेपानगर में असीरगढ़-चांदनी मार्ग पर पांधार नदी पर नए पुल के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। सेतु निगम बुरहानपुर ने 3.58 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा था, जिसे राज्य सरकार ने स्वीकृति दे दी है। साथ ही हाल ही के बजट में इसकी राशि का भी प्रावधान हुआ है। स्वीकृति के तीन दिन के भीतर ही लोक निर्माण विभाग ने एमपी ई-टेंडर के माध्यम से निविदा भी जारी कर दी है। एक से दो माह के भीतर पुल का निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है।
जयपुर की फ्लाइट 30 मार्च से होगी बंद
भोपाल से जयपुर के लिए सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इंडिगो की फ्लाइट 30 मार्च से 30 जून तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी। भोपाल-जयपुर फ्लाइट 2 साल पहले शुरू हुई थी। 78 सीटर इस एयरक्राफ्ट को पर्याप्त यात्री मिल रहे थे। इंडिगो सूत्रों के मुताबिक, जयपुर एयरपोर्ट पर इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य के चलते यह फ्लाइट बंद की गई है।
भविष्य निधि की प्रक्रिया नए पोर्टल से
भविष्य निधि के अंतिम भुगतान के लिए अब ऑनलाइन पोर्टल पर प्रक्रिया होगी। सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को आइएफएमआईएस सॉफ्टवेयर पर काम करना है। इसके लिए विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। ई-सामान्य भविष्य निधि के अंतिम भुगतान की नई ऑनलाइन प्रक्रिय की ट्रेनिंग बुधवार को जिला कोषालय परिसर स्थिति लेखा प्रशिक्षण शाला के मीटिंग हॉल में दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम साढ़े चार बजे तक दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें
ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की यहां करें शिकायत
मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन रोकने पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 7587647905 जारी किया है। इस नंबर पर तस्वीरें और विवरण भेजकर शिकायत कर सकते हैं। पुलिस फौरन कार्रवाई करेगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह नंबर साझा कर शिकायत के लिए अपील की गई है।