News in Brief, 7 March: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

News in Brief, 7 March: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
बैतूल में कोयला खदान धंसने 3 कर्मचारियों की मौत
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कोयला खदान धंसने से 3 कर्मचारियों की मौत हो गई। मृतकों के शव घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाए गए। शुक्रवार सुबह यहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिए गए। वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (WCL) के पाथाखेड़ा क्षेत्र में गुरुवार (6 मार्च) दोपहर 3 बजे हुई थी। छतरपुर-1 खदान के मुहाने से 3.5 किलोमीटर अंदर कंट्यूनर माइनर सेक्शन में कर्मचारी काम कर रहे थे। तभी करीब 10 मीटर छत ढह गई। हादसे में शिफ्ट इंचार्ज गोविंद कोसरिया (उम्र 37 वर्ष), माइनिंग सरदार रामप्रसाद चौहान (उम्र 46 वर्ष) और मैन रामदेव पंडोले (उम्र 49 वर्ष), की मौत हो गई है। एसडीएम अभिजीत सिंह ने बताया, सिर्फ तीन केजुअल्टी ही हुई हैं।
विवाह समारोह में शामिल होंगे CM
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज, शुक्रवार (7 मार्च) को भोपाल में रहेंगे। सुबह 11 बजे वह खंडवा जिले के पंधाना में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह में वर्चअल शामिल होकर नवदम्पतियों को आशीर्वाद देंगे। यहां 1100 जोड़े एक साथ दांपत्य जीवन में प्रवेश करेंगे। 11:15 बजे सीएम हाउस में विधानसभा सत्र की तैयारियों और 12:15 बजे पर्यावरण विभाग की समीक्षा करेंगे। दोपहर 1 से शाम 4 बजे का समय मुलाकात के लिए आरक्षित है। शाम 5 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में कन्वेंशन सेंटर का भूमिपूजन और शाम 6 बजे से मुलाकात करेंगे।
7 जोड़ी ट्रेनों में लगेंगे अस्थाई कोच
रेलवे ने 7 जोड़ी ट्रेनों में स्थाई कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस, रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस, रानी कमलापति-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेनों में भी कोच बढ़ाए जाएंगे। कुछ ट्रेनों में मार्च और कुछ ट्रेनों में मई तक के लिए यह व्यवस्था की गई है।
झाबुआ में मेडिकल कॉलेज
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का पहला मेडिकल कॉलेज झाबुआ में बनेगा। यूनिवर्सिटी ने 100 एकड़ जमीन चिह्नित की है।2028-29 से यहां मेडिकल की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। डीएवीवी की पिछली कार्यपरिषद बैठक में ही झाबुआ मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी।
ई- रक्षा ऐप को मिला फिक्की स्मार्ट पुलिस अवॉर्ड
मध्यप्रदेश पुलिस के ई- रक्षा ऐप को फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड 2024 से नवाजा गया है। यह सम्मान पुलिसिंग में डिजिटल नवाचारों को प्रोत्साहित करने के लिए मिला है। दिल्ली के इस कार्यक्रम में भारत सरकार के पूर्व गृह सचिव जीके पिल्लई ने एडीजी चंचल शेखर को यह सम्मान दिया।
MP की 7 स्मार्ट सिटी में होगा एआई का उपयोग
मध्यप्रदेश के 7 स्मार्ट शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर और सतना में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) और इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लागू है। नगरीय सेवाओं को बेहतर बनाने एआई तकनीक का उपयोग होगा। जल आपूर्ति, अपशिष्ट प्रबंधन, स्ट्रीट लाइटिंग और सार्वजनिक सुरक्षा जैसी सेवाओं की निगरानी होगी।
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी पंजीयन 31 मार्च तक
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन 31 मार्च तक होने हैं। किसान एमपी किसान मोबाईल ऐप से घर बैठे पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन केन्द्रों में इसके लिए लाईन लगाने की जरूरत नहीं है। सुविधा केन्द्र, तहसील कार्यालयों, सहकारी समितियों और विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र और एमपी किसान ऐप पर भी की गई है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS