News in Brief, 8 March: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

MP today big hindi news READ on singal click of the 19 April 2025 Saturday
X
News in Brief, 19 April: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
News in Brief, 8 March: मध्यप्रदेश में शनिवार (8 मार्च) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (Haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

News in Brief, 8 March: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

CM मोहन यादव करेंगे महिला सम्मान
मुख्यमंत्री मोहन यादव अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज शनिवार को समाज कल्याण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मानित करेंगे। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। सीएम इस दौरान 1.27 करोड़ लाड़ली बहना योजना की मासिक किश्त का अंतरण भी करेंगे। साथ ही 2023-24 के लिए पद्मावती पुरस्कार, विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरस्कार, रानी अवंतीबाई वीरता पुरस्कार और विष्णु कुमार महिला सम्मान पुरस्कार दिए जाएंगे।

नवोदित खिलाड़ियों का होगा सम्मान
मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में महिला दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 1:15 बजे नर्मदापुरम जिले के सहेली गांव में मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन में वीसी से सीएम शामिल होंगे। इस दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी सीएम करेंगे। 2.25 बजे शारदा विहार आवासीय विद्यालय, शाम 4:15 बजे पंख खेल प्रोत्साहन पुरस्कार और अंडर-19 खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे।

माधव राष्ट्रीय उद्यान में 10 मार्च को छोड़ेंगे बाघ
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला स्थित माधव राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व घोषित कर किया गया है। सरकार ने शुक्रवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 10 मार्च को दो बाघ छोड़े जाएंगे। सीएम मोहन यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश का यह 9वां टाइगर रिजर्व है। निश्चित ही इससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

7 जोड़ी ट्रेनों में लगेंगे अस्थाई कोच
रेलवे ने 7 जोड़ी ट्रेनों में स्थाई कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस, रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस, रानी कमलापति-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेनों में भी कोच बढ़ाए जाएंगे। कुछ ट्रेनों में मार्च और कुछ ट्रेनों में मई तक के लिए यह व्यवस्था की गई है।

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी पंजीयन 31 मार्च तक
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन 31 मार्च तक होने हैं। किसान एमपी किसान मोबाईल ऐप से घर बैठे पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन केन्द्रों में इसके लिए लाईन लगाने की जरूरत नहीं है। सुविधा केन्द्र, तहसील कार्यालयों, सहकारी समितियों और विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र और एमपी किसान ऐप पर भी की गई है।

झाबुआ में मेडिकल कॉलेज
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का पहला मेडिकल कॉलेज झाबुआ में बनेगा। यूनिवर्सिटी ने 100 एकड़ जमीन चिह्नित की है। 2028-29 से यहां मेडिकल की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। डीएवीवी की पिछली कार्यपरिषद बैठक में ही झाबुआ मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी।

ई- रक्षा ऐप को मिला फिक्की स्मार्ट पुलिस अवॉर्ड
मध्यप्रदेश पुलिस के ई- रक्षा ऐप को फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड 2024 से नवाजा गया है। यह सम्मान पुलिसिंग में डिजिटल नवाचारों को प्रोत्साहित करने के लिए मिला है। दिल्ली के इस कार्यक्रम में भारत सरकार के पूर्व गृह सचिव जीके पिल्लई ने एडीजी चंचल शेखर को यह सम्मान दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story