MP Board Results 2025: रिजल्ट 50 प्रतिशत से कम आया तो नपेंगे शिक्षक, मंत्री विजय शाह ने दिए सख्त निर्देश 

MP Tribal School result policy
X
MP Board: रिजल्ट 50 प्रतिशत कम से कम आया तो नपेंगे शिक्षक, मंत्री विजय शाह ने दिए सख्त निर्देश।
MP Board Results 2025: मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने कहा, बच्चों को 50 प्रतिशत से कम अंक मिले तो प्रिंसिपल और संबंधित शिक्षक का तबादला किया जाएगा।

MP Board Results 2025: मध्य प्रदेश मध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) भोपाल 10वीं-12वीं के रिजल्ट की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। जैसे-जैसे रिजल्ट की तारीख करीब आ रही है, स्टूडेंट और टीचर्स का तनाव बढ़ता जा रहा है। रिजल्ट 50 प्रतिशत से कम आया तो शिक्षकों की मुश्किल बढ़ सकती है। जनजातीय कार्य मंत्री ने ऐसे शिक्षकों के ट्रांसफर करने के आदेश दिए हैं।

जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कम रिजल्ट देने वाले शिक्षकों के प्रति नाराजगी जताई है। कहा, बच्चों को 50 प्रतिशत से कम अंक मिलते हैं तो उसके लिए प्रिंसिपल और संबंधित शिक्षक जिम्मेदार होंगे। ऐसे टीचर को उस स्कूल में रहने का अधिकार नहीं है। तुरंत उसका तबादला कर दिया जाएगा। विभाग बच्चों के भविष्य से समझौता नहीं करेगा।

मोटिवेशनल हों शिक्षक?
मंत्री डॉ. शाह जनजातिय प्रशिक्षण सह कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अनुभव साझा करते हुए कहा, मंत्री विजय शाह ने कहा, अधिकारियों और शिक्षकों को मोटीवेशनल होना चाहिए। आपको शत प्रतिशत रिजल्ट चाहिए तो संवेदनशीलता के साथ सकारामक सोच भी रखनी होगी।

अधिकारी छात्रावास में करें रात्रि-विश्राम
मंत्री विजय शाह ने कहा, जिले में पदस्थ अधिकारी छात्रावासों में रात्रि-विश्राम करें। छात्रों से चर्चा कर छात्रावासों की दशा में सुधार लाएं। 15 दिन में एक बार जरूर उन्हें छात्रावासों में बच्चों के साथ बितानी होगी। मंत्री ने कहा, बच्चों के बिस्तर पर सोएं, उनके साथ भोजन करें। ताकि, हकीकत का अहसास हो सके। उनके कमरे, बाथरूम की हालत पता चलेगी।

यस सर नहीं, जय हिन्द सर बोलें
मंत्री विजय शाह ने कहा, स्कूलों में उपस्थति के समय टीचर बच्चों का नाम पुकारते हैं तो बच्चे प्रतिउत्तर में यस मैडम या यस सर नहीं कहेंगे। बल्कि अपना उपस्थिति दर्ज कराने के लिए वह जय हिन्द सर अथवा जय हिन्द मैडम बोलेंगे।

ट्रायबल मीट से दूर होगा तनाव
मंत्री विजय शाह ने कहा, शासकीय सेवा में काम के तनाव को कम करने के लिए साल में एक बार ट्रायबल मीट आयोजित की जाएगी। अधिकारी-कर्मचारी इस मीट में अपने परिवार के साथ शामिल हो सकेंगे। अधिकारी कर्मचारी अपने माता-पिता को भी विभागीय मीट में साथ लेकर आएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story