MP News: सांसद ट्रॉफी 2024 फाइनल मुकाबले के लिए मंगलवार को दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सतना पहुंचे हैं। इन क्रिकेटर्स में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, तेज गेंदबाज आर पी सिंह और विकेट कीपर पार्थिव पटेल शामिल थे। मुकाबला सतना के डिग्री कालेज में हुआ इस दौरान क्रिकेटर्स को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
मंगलवार को सतना में सांसद ट्राफी का समापन समारोह शासकीय महाविद्यालय प्रांगण गहरा नाला में भव्य तरीके से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के सभी खेल प्रमियों, खिलाड़ियों को आमंत्रित कर सांसद ट्राफी के ऐतिहासिक समापन समारोह का हिस्सा बनने का न्यौता दिया गया था। सांसद ने कार्यक्रम को लेकर कहा कि स्टार खिलाड़ियों को बुलाने का एकमात्र उद्देश्य जिले की खेल प्रतिभाओं का उत्साह वर्द्धन करना है ताकि वे बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी कर सकें।
सांसद ट्रॉफी 2024 फाइनल मुकाबले के लिए दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सतना पहुंचे हैं। इन क्रिकेटर्स में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, तेज गेंदबाज आर पी सिंह और विकेट कीपर पार्थिव पटेल शामिल हुए।#shikhar_dhawan, #Satna #MP #cricketlovers pic.twitter.com/9CnrmiZyNt
— sudhir singh (@Sudhirsingh077) February 20, 2024
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धवन का प्रदर्शन
शिखर धवन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। वह IPL 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने अपने करियर में अब तक 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। धवन ने टेस्ट में 2315 रन, वनडे में 6793 रन और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1759 रन बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 24 शतक लगाए हैं।
आरपी सिंह ने अपने करियर में 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 40 विकेट, वनडे में 69 विकेट और टी20 अंतरराष्ट्रीय 15 सफलताएं प्राप्त की हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेटकीपर पार्थिव पटेल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 25 टेस्ट की 38 पारियों में 934 रन, 38 वनडे में 736 रन और 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 36 रन बनाए।