MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून से पहले मौसम का मिजाज बदल गया हैं। कहीं पर तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा है तो कहीं पर बारिश भी हो रही है। वैसे औसत तापमान में अब गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में आज लू, आंधी और बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर समेत 31 जिलों में आंधी, बारिश का ऑरेंज-यलो अलर्ट जारी किया है।
पृथ्वीपुर और रीवा में पारा 45 डिग्री पार
पिछले 3 दिन से कई शहरों में दोपहर में तेज गर्मी और शाम को आंधी-बारिश हो रही है। बुधवार को भोपाल में बूंदाबांदी हुई। इससे दिन का पारा 4.5 डिग्री तक लुढ़क गया। वहीं, निवाड़ी के पृथ्वीपुर और रीवा में पारा 45 डिग्री के पार रहा। पृथ्वीपुर में 45.7, रीवा में 45.6, ग्वालियर में 44.6, राजगढ़ में 41.4, जबलपुर में 40.5, उज्जैन में 40.02 डिग्री सेल्सियस पर देखने को मिला। राजधानी भोपाल के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है। यह 36.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है।
आज MP में ऐसा रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश में आज बालाघाट, खंडवा, छिंदवाड़ा, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, सिवनी और मंडला में आंधी- बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं निवाड़ी, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, सीधी और सिंगरौली में लू चलने का यलो अलर्ट है। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, शिवपुरी, गुना, छतरपुर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, विदिशा, सीहोर, शाजापुर, देवास, धार, अलीराजपुर, कटनी, डिंडोरी, अनूपपुर और शहडोल में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट है।
समय पर आएगा मानसून
IMD, भोपाल के वैज्ञानिकों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर चल रहा है। वहीं कुछ जिलों में गर्मी का असर भी है। उधर, मानसून लगातार अपनी गति से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में इसके समय पर मध्यप्रदेश पहुंचने की संभावना बनी हुई है।