MP Weather Today: मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से अगले कुछ दिन तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। शनिवार दोपहर राजधानी भोपाल में जमकर बारिश हुई। ग्वालियर-जबलपुर सहित 24 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। गुना ग्वालियर व शिवपुरी में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। शेष जिलों में भी मौसम खुशनुमा रहेगा। यहां गरज-चमक व आंधी का अलर्ट है। 

शुक्रवार को भोपाल, छिंदवाड़ा, सिवनी, इंदौर समेत 10 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश हुई। सिवनी में 2.6 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। जबकि, भोपाल, छिंदवाड़ा, मंडला, उमरिया, मलाजखंड, इंदौर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। 

 

शुक्रवार को सर्वाधिक 39 डिग्री पारा सीधी जिले में रहा। जबकि, पचमढ़ी-सिवनी सबसे ठंडे रहे। यहां का तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मलाजखंड और छिंदवाड़ा का तापमान 30 डिग्री से कम रहा। 

शुक्रवार शाम ग्वालियर जिले में भी जमकर बारिश हुई। यहां गुरुवार को ही मानसून की एंट्री हुई थी। इस तरह मानसून अब पूरे प्रदेश में पहुंच चुका है। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि अगले कुछ दिन तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा।