Logo
MP Weather: मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को बादलों के असर के साथ ही हवाओं में बदलाव रहा।

भोपाल (संजीव सक्सेना): मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित एमपी अधिकांश हिस्सों में बुधवार को बादलों के असर के साथ ही हवाओं में बदलाव रहा। इससे दिन के तापमान में 1 से 3 डिग्री तक कमी आई, जबकि रात का पारा इतना ही बढ़ गया। 

दिन में बढ़ रही सर्द, रात में पारा बढ़ा 

  • भोपाल में दिन का पारा 2.3 डिग्री गिरकर 26.5 डिग्री रहा। जो सामान्य से 1.2 डिग्री कम है। रात का तापमान 3 डिग्री बढ़कर 15.8 डिग्री पर पहुंच गया। प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन का तापमान डेढ़ डिग्री तक गिरा है। जबकि, रात का पारा औसतन 1 डिग्री तक बढ़ गया। औसत अधिकतम तापमान 28 और रात का 16 डिग्री पर रहने से सर्दी में अपेक्षाकृत कमी महसूस की गई। 
  • भोपाल समेत एमपी के कई जिलों में बुधवार को बादल छाए रहे। जबकि, ग्वालियर-चंबल में सर्वाधिक ठंड रही। मंगलवार-बुधवार की रात यहां 11.4 डिग्री टेम्परेचर रहा।
  • शिवपुरी, टीकमगढ़, खजुराहो, नौगांव, कल्याणपुर, अशोकनगर, नरसिंहपुर और रायसेन समेत एमपी के 9 शहरों में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से कम रहा रहा। इंदौर में 18.4 डिग्री, भोपाल में 15.8 डिग्री, उज्जैन में 16.5 डिग्री, जबलपुर में 12.6 डिग्री और ग्वालियर में 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

शुक्रवार से बढ़ेगी सर्द
मध्य प्रदेश में गुरुवार के मौसम में कुछ खास बदलाव की उम्मीद नहीं है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार, हवाएं पूर्वी और उत्तर पूर्वी होने से हवा में नमी और आसमान में बादल छाए हुए हैं। दिन के तापमान में कमी और रात में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है। शुक्रवार के बाद बादल छंटेंगे, जिससे रात में सर्दी का असर बढ़ेगा।

मलाजखंड में 8, पचमढ़ी में रात का पारा नॉर्मल से 7 डिग्री अधिक 
बुधवार रात एमपी के तापमान में तेजी से वृद्धि हुई है। कुछ जिलों में न्यूनतम पारा सामान्य से 7 डिग्री तक अधिक दर्ज हुआ। अधिकांश जिलों यह औसत नॉर्मल से 3 डिग्री तक अधिक रहा है। मलाजखंड में रात का पारा 17.3 डिग्री रहा, यह सामान्य से 8 डिग्री अधिक है। छिंदवाड़ा में 7.3 तो पचमढ़ी में 6.7 डिग्री ऊपर दर्ज हुआ है। नर्मदापुरम, इंदौर, बैतूल, उज्जैन, दमोह, मंडला में सामान्य से 6-6 डिग्री, भोपाल, धार, राजगढ़, ग्वालियर, गुना सहित एक दर्जन जिलों में पारा सामान्य से 2 से 3 डिग्री तक अधिक रहने से रात में सर्दी का असर कम रहा।

5379487