MP Weather Update: मध्यप्रदेश में गर्मी के बीच रविवार को राहत देखने को मिली। शाम को भोपाल में तेज बारिश हुई। वहीं, सिवनी और बालाघाट के मलाजखंड में भी बूंदाबांदी हुई। वहीं, गुना, अशोकनगर, सीहोर, शाजापुर, बैतूल, नर्मदापुरम, डिंडोरी, विदिशा, सागर, राजगढ़, बालाघाट, रायसेन, धार, देवास, इंदौर, पांढुर्णा और मंडला जिलों में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 11 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में बारिश होने का अनुमान है। 30 से 60 Km प्रति घंटे तक की रफ्तार में आंधी चल सकती है। इसके चलते मौसम वैज्ञानिकों ने रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी कर दिया है।
बता दें, एमपी के पूर्वी हिस्सों के कई इलाकों पर बारिश और ओलावृष्टि हुई थी। अब एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम का असर पूर्वी हिस्से में ज्यादा रहने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी हिस्से में इसका असर थोड़ा कम रहेगा। वहीं, रविवार की शाम राजधानी भोपाल के साथ ही इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में भी बारिश हुई है।
मौसम का बदला मिजाज
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानि पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवर्ती मौसम तंत्र के कारण बारिश, ओले और आंधी की संभावना जताई जा रही है। रविवार को छिंदवाड़ा, बालाघाट ,सिवनी, मंडला, और पांढुर्णा जिलों में पानी गिरा। मौसम का प्रभाव प्रदेश के लगभग 35 से अधिक जिलों में रहेगा। इसके साथ ही कई जिलों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी की संभावना है।
8 और 9 अप्रैल को इन जिलों का बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 8 और 9 अप्रैल को बालाघाट, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, खंडवा, खरगोन, पन्ना, भोपाल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, विदिशा, सीधी, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, सीहोर, राजगढ़, रायसेन, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, बड़वानी, देवास, अलीराजपुर, शाजापुर, आगर, मंदसौर, झाबुआ, धार, अनूपपुर, डिंडोरी, दमोह, कटनी, नरसिंहपुर, बालाघाट के जिलों में हल्की बारिश के साथ ही बारिश और मध्यम आंधी चलने की संभावना है।