Ladli Bahana Yojana: मध्यप्रदेश की 'लाड़ली बहनों' को बड़ी खुशखबरी है। शुक्रवार 5 जुलाई को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 14वीं किस्त सरकार ने जारी कर दी। सीएम मोहन यादव टीकमगढ़ के छिपरी गांव में शाम 4 बजे सिंगल क्लिक से लाड़ली बहनों के खाते में 7वीं बार 1576 करोड़ की राशि ट्रांसफर की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि व उज्जवला योजना की सब्सिडी भी जारी की। 5वां मौका है, जब बहनों को 10 तारीख से पहले राशि मिली।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में ग्राम छिपरी, जिला टीकमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को राशि अंतरण https://t.co/3SNrgFKwNo
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 5, 2024
सीएम ने एक्स पर दी जानकारी
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट लिखकर बताया, लाड़ली बहनों के जीवन में फिर होंगी खुशियां। जब खाते में आएगी सम्मान की अगली किस्त। 5 जुलाई को लाड़ली बहना योजना की आएगी 14वीं किस्त। सीएम ने आगे लिखा है कि उज्ज्वला योजना में गैस रीफिल की अनुदान राशि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना-2024-25 की प्रथम किस्त आज जारी कर रहा हूं। सीएम ने प्रदेश की सभी हितग्राही बहनों और किसान भाई-बहनों को बधाई, शुभकामनाएं दी हैं।
सशक्त किसान,
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 5, 2024
खुशहाल बहनें!
यह मेरे लिए अत्यंत आनंद का विषय है कि बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि और उज्ज्वला योजना में गैस रीफिल की अनुदान राशि तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना-2024-25 की प्रथम किस्त आज जारी कर रहा हूँ।
प्रदेश की सभी हितग्राही बहनों और किसान… pic.twitter.com/rsNxUdQS0h
मई 2023 में शिवराज ने शुरू की थी योजना
शिवराज सिंह चौहान ने मई 2023 में लाड़ली बहना योजना शुरू की थी। योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया था। पहली किस्त 10 जून को जारी की थी। रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया था। अब योजना के तहत हर महीने 1250 रुपए महिलाओं को दिए जा रहे हैं। इस बार 14वीं किस्त बहनाओं के खाते में ट्रांसफर होगी।
सातवीं बार बहनों को तोहफा देंगे मोहन यादव
'मोहन सरकार' जुलाई में सातवीं बार बहनों को लाड़ली बहना योजना की राशि ट्रांसफर करेगी। बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 10 जनवरी 2024 को सिंगल क्लिक कर 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में पहली बार 1576.61 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे। जनवरी के बाद फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून और जुलाई में सीएम मोहन यादव सातवीं बार बहनों को तोहफा देंगे।
पांचवीं बार 10 तारीख से पहले मिलेगा पैसा
बता दें कि मोहन सरकार इससे पहले भी बहनों को समय से पहले तोहफा दे चुकी है। पिछले महीने 7 जून को सीएम ने महिलाओं के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर किए थे। मई में 12वीं किस्त 10 की जगह 4 मई को खातों में भेजी थी। चैत्र नवरात्र गुड़ी पड़वा को देखते हुए 10वीं-11वीं किस्त 1 मार्च और 5 अप्रैल को खातों में भेजी थी। सीएम ने 5 अप्रैल को बहनों के खाते में पैसे डाले थे। मार्च में सीएम मोहन ने शिवरात्रि और होली मनाने के लिए बहनों के खाते में एक मार्च को 10वीं किस्त भेजी थी। लगातार पांचवीं बार महिलाओं को 10 तारीख से पहले लाड़ली बहना की राशि मिल चुकी है।