Logo
Narmadapuram Incident: मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम जिले के फरीदपुर निवासी रानू तंवर और रक्षा तंवर रविवार को ऋषि पंचमी पर गंगा स्नान के लिए गईं थीं, लेकिन शिवपुर के भिलाडिया घाट में नहाते वक्त दोनों लोग डूब गईं।

Narmadapuram Incident: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में रविवार को देवरानी-जेठानी नर्मदा नदी में डूब गईं। ऋषि पंचमी पर वह नर्मदा स्नान के लिए शिवपुर के भिलाडिया घाट गई थीं। नहाते समय अचानक गहरे पानी में चली गईं, जहां से बाहर नहीं निकल पाईं। शिवपुर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से महिलाओं को तलाश रही है। 

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान रानू तंवर (22) देवरानी और रक्षा तंवर (28) जेठानी के तौर पर की गई है। वह फरीदपुर गांव की रहने वाली हैं। रानू की शादी 4 माह पहले ही हुई है। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है। 

यह भी पढ़ें: कटनी का जवान सिक्किम में शहीद: राजकीय सम्मान से दी गई अंतिम विदाई, CM मोहन ने दी श्रद्धांजलि

पति ने भी लगाई छलांग, आसपास नहा रहे लोगों ने बचाया
रक्षा रविवार को अपने पति सचिन तंवर और देवरानी के साथ नर्मदा नदी के भिलाड़िया घाट आई हुई थी। यहां नहाने के दौरान जब दोनों देवरानी-जेठानी डूबने लगीं तो रक्षा के पति सचिन ने उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी, लेकिन पानी अधिक होने के कारण वह भी डूबने लगे। आसपास नहा रहे लोगों ने सचिन को तो सकुशल बचा लिया, लेकिन महिलाओं को नहीं बचा पाए। 

यह भी पढ़ें: स्वाइन फ्लू से प्रोफेसर की मौत: इंदौर के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस, पॉजिटिव आई थी एच1एन1 रिपोर्ट

 

jindal steel jindal logo
5379487