Logo
Bhopal News: 10 सितंबर मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर भोपाल में साढ़े 9 लाख बच्चों को एलबेंडाजोल दवा खिलाई जाएगी।

भोपाल (सचिन सिंह बैस)। मंगलवार 10 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस है। राजधानी भोपाल में 1 से 19 साल के बच्चों को कृमिनाशक एलबेंडाजोल दवा खिलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक भोपाल में साढ़े 9 लाख बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी दवाई सरकारी और प्राइवेट स्कूल सहित आंगनवाड़ी केंद्रों पर खिलाई जाएगी। दवा खिलाने से बच्चों को पेट में होने वाले कीड़ों के सक्रमण से बचाव होगा। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को एलबेंडाजोल दवा उपलब्ध कराई गई है। स्कूलों में ये दवा नोडल टीचर की उपस्थिति में खिलाई जाएगी। गोली सेवन के तरीके और इससे होने वाले फायदों की जानकारी के लिए स्कूलों में नोडल टीचर को प्रशिक्षित किया गया है। कार्यक्रम में विभिन्न शासकीय विभागों के साथ-साथ सोशल इनफ्लुएंसर्स को भी शामिल किया गया है, जिससे एनीमिया को दूर करने और समाज में सकारात्मक माहौल का निर्माण करने में इनका सहयोग लिया जा सके। 

इसे भी पढ़ें: यात्रियों के लिए खुशखबरी: भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में जुड़ेंगे 5 नए कोच, वेटिंग लिस्ट से मिलेगी मुक्ति

न्यूट्रीशनल एमीमिया के कारण पेड में कीड़े
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. प्रभाकर तिवारी ने कहा कि न्यूट्रीशनल एनीमिया का एक बड़ा कारण पेट में कीड़े होना भी है। कृमिनाशक दवा का सेवन करवाकर कृमि से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सकता है। एनीमिया से बच्चों के बौद्धिक और शैक्षणिक विकास के साथ ही शारीरिक वृद्धि पर भी नकारात्मक असर पड़ता है। यह गोली पूरी तरह से सुरक्षित होती है।

5379487