MP में नेटवर्क बढ़ा रहे नक्सली : मंडला-डिंडौरी और बालाघाट के बाद अब माड़ा का जंगल नया ठिकाना, IB ने किया अलर्ट

Naxalites network in MP: छत्तीसगढ़ में सख्ती के बाद मध्यप्रदेश नक्सलियों का नया ठिकाना बनता जा रहा है। मंडला, डिंडौरी और बालाघाट के बाद अब सीधी-सिंगरौली की छत्तीसगढ़ सीमा में इनकी एक्टविटी नजर आई है। इंटेलिजेंस ब्यूरो को मिले इस इनपुट के बाद सरकारी एजेसियां अलर्ट हो गई हैं। राज्य सरकार ने भी केंद्र से मदद मांगी है।
नक्सली पहले कान्हा के रास्ते बालाघाट, मंडला और डिंडौरी में दाखिल होते रहे हैं, लेकिन अब इनके लिए सीधी-सिंगरौली जिले में स्थित माड़ा का जंगल सेफ जोन साबित हो रहा है।
बस्तर में मारे गए थे 31 नक्सली
दरअसल, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और दंतेवाड़ा में 4 अक्टूबर को सीआरपीएफ ने 31 नक्सलियों को मार गिराया था। इस ऑपरेशन के बाद नक्सली नया ठिकाना तलाश रहे हैं। सीधी सिंगरौली जिले की सीम पर स्थित माड़ा का जंगल में पिछले कुछ दिन से लगातार नए चेहरे नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों और सुरक्षा एजेंसियों का आशंका है कि यह नक्सली हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: माड़ में सुरक्षाबलों का बड़ा आपरेशन : भीषण मुठभेड़ के बीच 5 नक्सलियों के शव बरामद, दो जवान घायल
IB के अफसरों ने किया क्षेत्र का भ्रमण
माड़ा के जंगल में 20 से 25 नक्सलियों का मूवमेंट देखने को मिल रहा है। इनपुट मिलने के बाद आईबी के अधिकारियों ने खुद इन इलाकों का भ्रमण किया और केंद्र को रिपोर्ट सौंपी है। रिपोट में दावा किया गया कि कान्हा नेशनल पार्क के आसपास नए लोगों को देखे जाने की पुष्टि ग्रामीणों ने भी की है। आशंका है कि बस्तर में बढ़ते दबाव से नक्सली इस क्षेत्र में शरण ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Naxalism: छत्तीसगढ़ में सख्ती के बाद MP में नेटवर्क बढ़ा रहे नक्सली, मोहन सरकार ने केंद्र से मांगी मदद
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS