Neecham Blasts in Railway Track: महाराष्ट्र, यूपी, राजस्थान और गुजरात के बाद अब मध्य प्रदेश में ट्रेन पलटाने की साजिश सामने आई है। बुरहानपुर में ट्रैक के बीच डेटोनेटर लगाकर रेल में विस्फोट करने की साजिश की गई थी। घटना के वक्त इस रूट से सेना की स्पेशल ट्रेन गुजरने वाली थी, लेकिन ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए यह साजिश नाकाम कर दी। घटना के बाद जांच एजेंसियां एक्टिव हैं। 

सेंट्रल रेलवे के भुसावल मंडल में सागफाटा स्टेशन के पास खंभा नंबर 537/5 और 537/3 के बीच किसी ने डेटोनेटर लगा दिया था। जैसे ही यहां से सेना की स्पेशल ट्रेन गुजरी, डेटोनेटर से धमाके होने लगे। लोको पायलट ने सागफाटा से थोड़ा आगे ट्रेन रोककर स्टेशन मास्टर को सूचना दी। 5 मिनट बाद ट्रेन भुसावल की ओर रवाना हो गई।  

कश्मीर से कर्नाटक जा रही थी आर्मी ट्रेन 
घटना 8 सितंबर दोपहर 1:48 बजे की है। जम्मू कश्मीर से कर्नाटक जा रही आर्मी की स्पेशल ट्रेन सागफाटा स्टेशन के पास गुजरनी थी। इसके पहले किसी ने ट्रैक पर 10 डेटोनेटर लगा दिए। मामला चूंकि सेना से जुड़ा था। इसलिए सूचना मिलते ही जांच एजेंसियां एक्टिव हो गईं।