Logo
MP Medical Colleges MBBS Seats: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने मंगलवार, 10 सितंबर को नीमच, मंदसौर और सिवनी मेडिकल कॉलेज में MBBS की सीटें बढ़ाकर 100-100 कर दी है। सरकारी स्कूल के छात्रों को फायदा होगा।  

MP Medical Colleges MBBS Seats: मध्य प्रदेश के तीन नए मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाई गई हैं। नीमच, मंदसौर और सिवनी के मेडिकल कॉलेज में अब 100-100 स्टूडेंट्स एमबीबीएस में दाखिले ले सकेंगे। राज्य सरकार की अपील पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तीनों कॉलेजों में 50-50 सीटें बढ़ाने की मंजूरी दी है।  

दरअसल, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने तीनों मेडिकल कॉलेज 50-50 सीटों के साथ शुरू करने की मंजूरी दे दी थी, लेकिन राज्य सरकार यहां 100-100 सीटों पर काउंसिलिंग चाह रही थी। ताकि, सरकारी स्कूल कोटा वाले छात्रों को लाभ दिया जा सके। 

एमपी सरकार अन्य राज्यों के छात्रों को भी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में रियायती दरों पर एमबीबीएस की सुविधा देना चाहती है। इसके लिए इसके लिए पहले नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) में अपील की गई, लेकिन वहां से मना कर दिया गया। इस पर मोहन यादव सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अपील किया। जहां से मंजूरी मिल गई है। 

फैकल्टी की कमी बन रही थी बाधा 
चिकित्सा शिक्षा विभाग के मुताबिक, सीट बढ़ाने की अनुमति न देने के पीछे का मूल कारण फैकल्टी की कमी थी। इस समस्या का समाधान काफी हद तक पूरा कर लिया गया है। बायोकेमिस्ट्री विभाग में फैकल्टी नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। 

यह भी पढ़ें: MP News: अब घर बैठे व्हाट्सएप से भी बुक करा सकेंगे 108 एंबुलेंस, जय अंबे कंपनी ने नागिरकों को दी सौगात

बुधनी, श्योपुर और सिंगरौली में अगले सत्र से प्रवेश 
बुधनी, श्योपुर और सिंगरौली में भी मेडिकल कॉलेज का निर्माण जारी है। इन कॉलेजों में अगले सत्र से प्रवेश की तैयारी है। सीटें बढ़ने की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने X पर पोस्ट कर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रति अभार जताया है। 

यह भी पढ़ें: MP में मंत्री संभालेंगे निगम-मंडल: सोयाबीन की MSP के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजी मोहन सरकार

सागर मेडिकल कॉलेज में भी बढ़ेंगी सीटें 
मप्र की मोहन यादव सरकार ने सागर मेडिकल कॉलेज में भी यूपी और पीजी की सीटें बढ़ाए जाने का फैसला लिया है। मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर लिया गया है। जल्द ही जरूरी मानक पूरे कर सीट बढ़ाए जाने की अपील राष्ट्रीय मेडिकल आयोग में की जाएगी। 

mp Ad CH Govt jindal steel jindal logo
5379487