कपिल देव श्रीवास्तव,भोपाल। मध्यप्रदेश रेलवे की ओर से नए साल यानी एक जनवरी से ट्रेनों का नया टाइम टेबल लागू किया जाएगा। अब करीब दो माह का समय बचा है। इसको लेकर रेलवे बोर्ड की ओर से तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत सभी जोन से ट्रेनों की स्पीड़ व स्टापेज टाइमिंग को लेकर सुझाव मांगे गए हैं। पश्चिम मध्य रेलवे जोन की ओर से इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसमें भोपाल व रानीकमलापति स्टेशन से गुजरने वाली करीब 18 ट्रेनों की स्पीड़ बढ़ाने व स्टॉपेज टाइम पांच मिनट किए जाने की योजना है।
दरअसल, रेल मंत्रालय ने नए समय सारिणी जारी करने की तारीख एक जनवरी 2025 तक बढ़ा दी है। नई समय सारिणी जारी होने तक पुरानी समय सारिणी ही लागू रहेगी, इसके लिए रेलवे बोर्ड ने जोन के सभी महाप्रबंधकों को एक सर्कुलर जारी किया है।
भोपाल एक्सप्रेस का मथुरा स्टेशन पर स्टॉपेज हो सकता है शुरू
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार एक जनवरी को जारी होने वाले नए टाइम टेबल के साथ भोपाल एक्सप्रेस को मथुरा स्टेशन पर स्टॉपेज शुरू किया जा सकता है। हाल ही में पश्चिम मध्य रेलवे जोन के सांसदों की बैठक के दौरान भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने इसको लेकर पश्चिम मध्य रेलवे जोन की जीएम मैडम शोभना बंदोपाध्याय को सुझाव दिया था। जिसको लेकर जीएम मैडम ने गंभीरता से लिया है।
ये भी पढ़ें: छठ पूजा 2024: रेलवे ने शुरू की छठ स्पेशल ट्रेनें, यूपी बिहार जानें में होगी आसानी
इस संबंध में नए टाइम टेबिल को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे जोन की ओर से भेजे जाने वाले प्रस्ताव में भेजा जाएगा। जिसमें अगर ट्रेन को मथुरा स्टेशन पर हाल्ट दिया जाता है, तो इस दौरान किस सेक्शन पर ट्रेन को कितनी स्पीड़ से चलाई जाए। जिससे की भोपाल व दिल्ली पहुंचने की टाइमिंग पर असर न पड़े।
दो या तीन से बढ़ाकर पांच मिनट हो सकता है हाल्ट टाइम
भोपाल स्टेशन पर जिन ट्रेनों का हाल्ट टाइम दो या तीन मिनट है, उनकी टाइमिंग पांच मिनट करने पर विचार किया जा रहा है। क्योंकि स्टॉपेज टाइम कम होने से कई बार रेल हादसे देखने को मिल रहे हैं। इस वजह से पमरे जोन इन हादसों को रोकने के लिए यह निर्णय ले सकता है। तो वहीं भोपाल से दिल्ली के बीच तीसरी लाइन काम लगभग पूरा कर लिया गया है। इसके चलते ट्रेन की स्पीड़ बढाकर ट्रेन की टाइमिंग को कवर किया जा सकता है।