Logo
Vande Bharat Train: रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो के लिए एक नई सौगात दी हैं। अब बुंदेलखंड वासियों के लिए वंदे भारत ट्रेन का सपना पूरा होने जा रहा है। 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से इस ट्रेन को रवाना करेंगे।

Vande Bharat Train: रेलवे ने मध्य प्रदेश और बुंदेलखंड को एक नई सौगात दी है।  दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो तक वंदे भारत एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से 12 मार्च को इस ट्रेन को रवाना करेंगे। अभी वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के बीच चल रही है।

रेल मंत्री ने की थी घोषणा
बता दें कि पिछले साल रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने झांसी रेल मंडल का दो दिवसीय दौरा किया था। यहां उन्होंने क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की थी।

जानिए रूट और स्टापेज
गाड़ी नंबर 22470/22469  हजरत निजामुद्दीन खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट ग्वालियर, झांसी से होते हुए छतरपुर के रास्ते खजुराहो पहुंचेगी। वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी। यह ट्रेन सोमवार को नहीं चलेगी।   

22470 निज़ामुद्दीन हज़रत खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस

स्टेशन आगमन प्रस्थान 
हज़रत निज़ामुद्दीन(NZM) -- सुबह 6 बजे
आगरा कैंट(AGC) 07:45 07:50
ग्वालियर(GWO) 09:15 09:20 
झांसी(VGLB Jhansi) 10:35 10:40
ललितपुर(LAR) 11:40 11:50
टीकमगढ़(TKMG) 12:26 12:28 
छतरपुर(MCSC) 13:20 13:22
खजुराहो(KURJ) 14:20 --

22469 खजुराहो हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस

स्टेशन आगमन प्रस्थान 
खजुराहो(KURJ) -- 14:50
छतरपुर(MCSC) 15:15 15:17 
टीकमगढ़(TKMG)  16:09 16:11
ललितपुर(LAR) 17:20 17:30
झांसी(VGLB Jhansi) 18:30 18:35 
ग्वालियर(GWO) 19:35 19:40
आगरा कैंट(AGC) 21:05 21:10
हज़रत निज़ामुद्दीन(NZM) 23:10  --



 

5379487